मंत्रालय संभालते ही उमा भारती को लेकर गडकरी ने दिया बड़ा बयान
केंद्रीय मंत्रिमंडल में हुए विस्तार में जहां कई लोगों को नई जिम्मेदारी मिली तो वहीं कई लोगों का मंत्रालय छिन गया है। इसी कड़ी में उमा भारती को अपने अहम मंत्रालय से हाथ धोना पड़ा, जिसकी कमान अब गडकरी के हाथों में सौंप दी गयी है। सोमवार को नितिन गडकरी ने जल संसाधन विकास मंत्रालय का अपना नया कार्यभार संभाला। इस दौरान उनके साथ पूर्व जल संसाधन मंत्री उमा भारती भी मौजूद थीं। इस मौके पर वह शांत मुद्रा में बैठीं नजर आईं।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए गडकरी ने बताया कि ‘उमा भारती ने कई ऐसे काम शुरू किए हैं, जिनका परिणाम बहुत जल्द ही सामने आएगा।’ उन्होंने यह भी कहा कि ‘गंगा की सफाई को लेकर भी उमा भारती ने काफी अच्छा काम किया है, जिसको नज़र अंदाज़ नही किया जा सकता है।’
अभी-अभी : जेल में राम रहीम का नया कारनामा, पुलिसवालों से कर दी अनोखी फरमाइश
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब नितिन गडकरी से पूछा गया कि उनके पास पहले से ही राजमार्ग, परिवहन और जलमार्ग जैसे अहम् मंत्रालयों की जिम्मेदारी है ऐसे में जल संसाधन विकास मंत्रालय का कामकाज संभालने में मुश्किलात नहीं होगी? इस सवाल पर गडकरी ने मजेदार जवाब देते हुए कहा कि ‘अगर साइकिल चलाने में एक आदमी लगता है, तो क्या इसका मतलब ये हुआ कि हवाई जहाज को उड़ाने के लिए सौ लोग चाहिए? इसके बाद वहां उपस्थित सभी लोग हंसने लगे।
मोदी जी ध्यान रखे, ‘RBI गवर्नर सरकार का नौकर नहीं होता’
बता दें कैबिनेट फेरबदल में उमा भारती से जल संसाधन की जिम्मेदारी लेकर नितिन गडकरी को सौंप दी गई है। इसी विभाग के तहत नमामि गंगे जैसा महत्वपूर्ण विभाग जुड़ा हुआ है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है।
ख़बरों के मुताबिक उमा भारती गंगा की सफाई को लेकर कुछ बेहतर नहीं कर सकीं, जिसके चलते उनका कद घटा दिया गया है। मंत्रालयों के बदलने के बाद अब उमा भारती के पास सिर्फ सेनिटेशन और ड्रिंकिंग वाटर जैसे मामूली मंत्रालय ही बचे हैं।
https://youtu.be/fsQAsc8gTmY