कुशीनगर में सरकार के आदेशों की उड़ी धज्जियाँ, शाम 5 बजे के बाद भी खुले मिले सरकारी कार्यालय

REPORT-PRADEEP YADAV/KUSHINAGR

योगी सरकार लाख  नियम और कानून बना ले लेकिन इनके अधिकारी पर किसी भी प्रकार का असर दिखाई नही दे रहा है। कुशीनगर में कुछ ऐसी ही तस्वीर सामने आई है। सरकारी फरमान के वावजूद भी आज मुख्यालय पर कुछ कार्यलय खुले दिखाई दिये। एक कार्यालय का कर्मचारी तो कैमरा देख उलझने की कोशिश ही कर दी.

सरकार के आदेशों की अवहेलना

जी हम बात कर रहे है कुशीनगर की जहाँ योगी सरकार के नियमो को ताख पर रखकर जिलापूर्ति कार्यालय और जिला विद्यालय निरीक्षक का कार्यालय खुला हुआ था। जो सरकार के फरमान के विपरीत है जहाँ सरकार का नियम है कि कोई भी कार्यालय सायंकाल 5 बजे के बाद और रविवार के दिन अपना कार्यालय नही खोलेंगे ,और सभी अधिकारी अपने कार्यदिवस में अपने कार्य को पूरा करेंगे। लेकिन इनके नियमो को ये दोनों बिभाग ताख पर रखकर अपने अधिकारी के बगैर ही आफिस खोल कर बैठे थे।

जिलापूर्ति विभाग अपने कारनामो से जाना जाता है सूत्र के हिसाब से यह विभाग प्रत्येक रविवार को खुलता है और वसूली का खेल सुरु हो जाता है । ऐसा सूत्र बताते है ।जब हमारे संवाददाता प्रदीप यादव ने  चेक किया तो सूचना सही मिली और दो बाबू अपने कार्यालय में कार्य करते नजर आए। और पूछे जाने पर अपनी सफाई दिए।

पूर्व सैनिक की सौगात, ग्रामीण बच्चों के लिए किया यह नेक काम

वही जब जिलाविद्यालय निरीक्षक के कार्यालय को देख जब कैमरा घुमाया गया तो एक मनबढ़ कर्मचारी जो काफी दिनों से DIOS कार्यालय में तैनात है ने जबरिया कैमरा बंद कराने की कोशिश की और कैमरा देख उलझने की कोशिश की और मना करने लगा और कहने लगा कि आज तो रविवार है । और तमाम तरह के नियमो को हवाला देना सुरु कर दिया और उलझने लगा।अंत मे DIOS को बीच बचाव के लिए आना पड़ा।

ऐसे में सवाल ये उत्पन्न होता है कि सरकार के नियमो को ताख पर रखकर ये कार्यालय कैसे खुल जाते है कहीं न कही ये दोनों विभाग के अधिकरियो द्वारा वसूली का खेल तो नही।

LIVE TV