‘कुल्फी कुमार बाजेवाला’ के अभिनेता को लगता हैं तलाक से डर

मुंबई| अभिनेता मोहित मलिक टेलीविजन धारावाहिक ‘कुल्फी कुमार बाजेवाला’ के कुछ महत्वपूर्ण सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे हैं, जिसमें वह तलाक लेने जा रहे हैं। इसे लेकर उनका कहना है कि व्यक्तिगत तौर पर उन्हें इससे डर लगता है और वह बिल्कुल नहीं चाहते कि किसी के साथ ऐसा हो।

‘कुल्फी कुमार बाजेवाला’ में सिकंदर की भूमिका में तलाक के लिए तैयार मोहित को असल जिंदगी में शादी किए आठ साल हो चुके हैं।

मोहित ने कहा, “मैं अपने दृश्यों की तैयारी करते समय समझने की कोशिश कर रहा हूं कि तलाक के दौरान एक आदमी क्या करता है। तलाक लेने जा रहे जोड़े से अधिक यह बच्चों और परिवार के लिए मुश्किल होता है क्योंकि मन एक चीज चाहता है लेकिन आत्मा कुछ और चाहती है।”

कश्मीर में भीषण ठंड की अवधि ‘चिल्लई कलां’ शुरू

उन्होंने कहा, “बच्चों के लिए, माता-पिता उनके हीरो होते हैं और अचानक उनके अलगाव को देखकर वे उलझन में पड़ जाते हैं। मुझे लगता है कि उस समय उन्हें ज्यादा से ज्यादा प्यार करना और उन पर ध्यान देना बहुत जरूरी है। उन्हें स्थिति के बारे में समझाना जरूरी होता है। मुझे इससे डर लगता है और मैं व्यक्तिगत रूप से नहीं चाहता कि ऐसा कभी किसी के साथ हो।”

LIVE TV