कुलपति से दुर्व्यवहार पर जेएनयू प्रशासन ने की कार्रवाई की मांग

कुलपतिनई दिल्ली। जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) प्रशासन ने कुलपति जगदीश कुमार के साथ दुर्व्यवहार करने वाले विद्यार्थियों के खिलाफ सख्त पुलिस कार्रवाई की मांग की है। एक पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि जेएनयू के रजिस्ट्रार प्रमोद कुमार से मिली शिकायत और घटना के वीडियो के आधार पर बुधवार को वसंत कुंज पुलिस थाने में जेएनयू के 21 विद्यार्थियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त चिन्मय बिस्वाल ने बताया, “पुलिस ने 20 के करीब विद्यार्थियों के खिलाफ गलत तरीके से रोकने, शांति भंग करने की मंशा से जानबूझकर अपमानित करने और समान उद्देश्य से एक भीड़ द्वारा किए गए कार्य को लेकर मामला दर्ज किया गया है।”

प्रमोद कुमार ने अपनी शिकायत में कहा है कि कुलपति विद्यार्थियों की इस हरकत से शारीरिक क्षति होने के डर से घर 11 मार्च से घर से कार्यालय का कामकाज देख रहे हैं। उन्होंने भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए विद्यार्थियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

LIVE TV