चमोली से कुरुड़ मंदिर जाने वाला रास्ता आज तक बंद, 18 अगस्त तो भूस्खलन से हुआ था प्रभावित

REPORT- PUSHKAR SINGH NEGI

चमोली। चमोली के विकास नगर से 7 किमी दूर कुरुड़ मंदिर से आज माँ नंदा की ड़ोली कैलाश के लिए प्रस्थान करेगी, लेकिन  विकास नगर घाट और कुरुड़ के बीच 18 अगस्त से भूस्खलन के कारण बन्द पड़ा है।

कुरुड़ मंदिर

21 अगस्त से कुरुड़ में मेला भी लव लेकिन शासन प्रशासन  की बेरुखी के कारण यह सड़क आज भी नही खुल पाया है। मन्दिर समिति कुरुड़ व स्थानीय लोगों द्वारा लराशं को बताया भी गया लेकिन मिसी ने भी सुद्द नही ली।

लोग जान जोखीम में डाल कर सड़क पार कर रहे हैं, यही नही लोग पैदल ही भूस्खलन छेत्र के ऊपर से जा रहे है ।

बांदा में बुजुर्ग ने किया 7 वर्षीय मासूम से दुष्कर्म, गिरफ्तार कर भेजा जेल

छेत्रीय विधायक ने भी सड़क मार्ग बंद को देखते हुए कुरुड़ आने का अपना कार्यक्रम स्थवित कर दिया। आप देख सकते हैं जहां पर मदद की जरूरत होती है, वहां से हर जवाबदेही गम है।

 

LIVE TV