कुमार ने दिखाया मोदी में विश्वास, केजरीवाल पर लगाया गंभीर आरोप, कहा- आप तो बदल गए…
नई दिल्ली| जाने माने कवि और आम आदमी पार्टी (आप) के नेता कुमार विश्वास का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। कुमार ने यह वीडियो शुक्रवार (14 अप्रैल) को पोस्ट किया था। वीडियो में कुमार विश्वास ने कई मुद्दों पर अपना मत रखा है। उनका कहना है कि राजनितिक पार्टियों को आपसी लड़ाई और राजनीति छोड़कर देश को एक रखने पर ध्यान देना चाहिए। वीडियो में कुमार प्रमुख तौर पर उस वीडियो का ज़िक्र कर रहे हैं जिसमें CRPF के जवानों को कश्मीर के कुछ युवा लड़के मार रहे थे।
उसके बाद कुमार मोदी पर निशाना साधते हुए कहते हैं कि अगर कोई पार्टी राष्ट्रवाद का जिक्र करके सत्ता में आएगी और कुछ नहीं करेगी तो उससे सवाल पूछे ही जाएंगे। उसके बाद वह केजरीवाल का ज़िक्र करते हुए कहते हैं कि अगर कोई पार्टी भ्रष्टाचार को खत्म करने का नाम लेकर सरकार बनाएगी और उसके खुद के लोगों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगेंगे तो लोग सवाल पूछेंगे ही।
कुमार विश्वास नरेंद्र मोदी की तारीफ भी करते हैं। कुमार विश्वास कहते हैं कि एक बार मुरली मनोहर जोशी लाल चौक पर झंडा फहराने गए थे और मोदी ने उस कार्यक्रम की तैयारी की थी। जिसकी उनके खुशी थी। कुमार विश्वास ने मोदी के सियाचिन पर जाकर त्योहार मनाने की भी तारीफ की।
कुमार पाकिस्तान पर भी हमला बोलते हैं। वे कहते हैं कि सरकार को पाकिस्तान पर अपना रुख साफ करना चाहिए और पाकिस्तान को आतंकी देश घोषित करने के लिए यूएस से विनती करने की जगह खुद पाकिस्तान को आतंकी देश घोषित कर देना चाहिए|
देखें वीडियो :