कुएं की सफाई करते समय गिरी ढाए, 30 फुट गहरे कुएं में दबा 55 वर्षीय किसान

REPORT- ARJUN VERSHNEY

अलीगढ़ः सर्दी खत्म होते ही किसान खेतों में सिंचाई करने के लिए अपने अपने नलकूपों की सफाई करते हैं, इसी दौरान बड़ी बुजुर्ग निवासी 55 वर्षीय किसान नत्थू सिंह अपने नलकूप की सिंचाई करने के लिए सुबह वह घर से जंगल में गए हुए थे, जैसे ही नलकूप की सफाई करना उन्होंने शुरू किया इसी दौरान ढाए गिर गई।

जंगल में भैंसों के लिए चारा लेने गई महिला ने तत्काल इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी, भारी तादाद में ग्रामीण इकट्ठा होकर जंगल की ओर दौड़ पड़े और तत्काल सूचना पुलिस प्रशासन के अलावा अन्य अधिकारियों को दे दी गई, घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष गंगीरी में जेसीबी मशीन के साथ मौके पर पहुंच गए और रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार चल रहा है।

आज़म खान की जौहर यूनिवर्सिटी पर कसा प्रशासन का शिकंजा, सरकारी चकरोड की पैमाइश का काम शुरू

बताया जा रहा है जिससे पूरे में किसान दबा हुआ है वह लगभग 35 फीट गहरा है, और अभी तक लगभग 15 फीट खुदाई हो चुकी है, उधर किसानों के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है, बताया यह भी जा रहा है कि 27 जनवरी को किसान के बेटे की शादी भी होनी है, अब यह रेस्क्यू खत्म होने के बाद ही तय हो पाएगा कि आखिर किसान की स्थिति कैसी है।

LIVE TV