कुंभ के लिए लखनऊ से चलाई जाएंगी 400 बसें, एडवांस सीट बुकिंग पर 15% तक की छूट

कुंभ में प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की राहत के लिए 400 बसें चलाई जाएंगी। बसें तीन अलग-अलग चरणों में चलेंगी। ये सीधी बस सेवाएं आलमबाग, चारबाग व कैसरबाग बस अड्डे से रवाना होंगी। बसों से प्रयागराज पहुंचने के बाद शटल बस सेवा से तीर्थयात्री मुफ्त में मेला क्षेत्र तक पहुंच सकेंगे।

कुंभ

परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव बोस ने कहा कि लखनऊ क्षेत्र के पास निगम की कुल 435 बसें है। इसमें से 400 बसों को कुंभ मेले के लिए चलाया जाएगा। एसी बसों में एडवांस सीट बुक कराने पर किराए में पांच से लेकर 15 फीसदी तक की छूट मिलेगी।

सर्दियों में बालों में तेल लगाते समय बचें इन गलतियों से…

साधारण बसों का संचालन चौबीस घंटे होगा। मुख्य स्नान पर चालक-परिचालकों की छुट्टी कैंसिल रहेगी। लखनऊ व अयोध्या के मार्ग से कुंभ की ओर जाने वाली बसों की पार्किंग के लिए भी बंदोबस्त किया गया है। देव प्रयाग, फाफामऊ व बेला कछार बस स्टेशन पर बसों को रोका जाएगा।

LIVE TV