कुंभ के लिए इस राज्य से भी उड़ान भरेगी स्पेशल फ्लाइट, देखें पूरा टाइम टेबल

अहमदाबाद। प्रयागराज से अहमदाबाद का सीधा हवाई संपर्क बुधवार से हो जाएगा। इन दोनों शहरों के लिए एयर इंडिया हवाई सेवा शुरू कर रहा है। अहमदाबाद के पहले सफर को लेकर एयर इंडिया को यात्रियों का बेहतर रिस्पांस भी मिला है।

भरेगी स्पेशल फ्लाइट

पहले ही सफर में एयर इंडिया की 180 सीट वाली एयरबस की आधी से ज्यादा सीटें फुल हो गईं हैं। इस दौरान बुधवार को अहमदाबाद जाने वाले सभी यात्रियों का एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से स्वागत भी किया जाएगा।

दरअसल, कुंभ मेले के मद्देनजर एयर इंडिया ने इस बार दिल्ली, कोलकाता और अहमदाबाद के लिए स्पेशल फ्लाइट शुरू करने का एलान किया। दिल्ली और कोलकाता की स्पेशल फ्लाइट का संचालन रविवार 13 जनवरी से शुरू हो चुका है।

RSS नेता के बोल- कांग्रेस, लेफ्ट और दो तीन जज राम मंदिर मामले में देरी के गुनहगार

फ्लाइट संख्या कहां से कहां तक समय दिन

अब अहमदाबाद की फ्लाइट 30 मार्च तक सप्ताह में दो दिन संचालित होगी। पहले यह फ्लाइट दिल्ली से सुबह 9.50 बजे चलकर 11.10 बजे बम्हरौली एयरपोर्ट पहुंचेगी। बाद में यही फ्लाइट बम्हरौली से अहमदाबाद के लिए 11.45 बजे प्रस्थान करेगी। शाम को यही फ्लाइट 4.20 बजे अहमदाबाद से यहां आएगी, जो शाम 5.10 बजे दिल्ली के लिए प्रस्थान करेगी।

फ्लाइट संख्या
एआई 698 प्रयागराज-अहमदाबाद सुबह 11.45- दोपहर 01.50 बुधवार, शनिवार
एआई 697 अहमदाबाद-प्रयागराज दोपहर 02.40-शाम 4.20 बुधवार, शनिवार

LIVE TV