किसान ने बनाया पेशकार की रिश्वतखोरी का वीडियो, एसडीएम के सामने किया पेश ! वीडियो वायरल …

रिपोर्ट – विनीत तिवारी

हमीरपुर :  यूपी के हमीरपुर जिले आज फिर एक किसान से रिश्वत लेने का वीडियो वायरल हो रहा है ,जहां एसडीएम के पेशकार ने किसान से खतौनी की पक्की नकल लेने के नाम पर रिश्वत मांगी और रिश्वत न देने पर पक्की नकल देने से इनकार कर दिया  |

मजबूरन किसान को रिश्वत देनी पड़ी | लेकीन किसान ने इस रिश्वतखोरी का वीडियो बना लिया और खुद एसडीएम के सामने वीडियो पेश कर दिया | जिसके बाद वीडियो देखते ही एसडीएम ने पेशकार के खिलाफ कानूनी कार्यवाही के आदेश दे दिए है |

बुंदेलखंड के बदहाल किसानों से सरकारी अधिकारी और कर्मचारी कैसे अपनी जेबें भर रहे है इसका नमूना है यह वीडियो | जिसमें किसान विवेक कुमार तहसील में अपने खेतों की खतौनी की पक्की नकल निकलवाने के लिए पहुंचे | और इस पक्की नकल को लेने के लिए उन्हें एसडीएम के पेशकार राजू को 40 रुपये रिश्वत देनी पड़ रही है|

एक किसान से 40 रुपये तो अंदाजा लगाइये 10 किसानों से 400 रुपये, और एक दिन में कम से कम 50 से 100 किसान खतौनी निकलवाने तहसील पहुँचते हैं | ऐसे में यहां हर काम का रेट फिक्स है जो मजबूरन किसानों को देना पड़ता है |

डंपर की चपेट में आकर हेल्पर की हुई दर्दनाक मौत !

पर इस किसान की हिम्मत की तारीफ करनी पड़ेगी की किसान हिमात दिखाई और इस पेशकार की रिश्वतखोरी का वीडियो बना दिया और खुद आलाधिकारियों के सामने पेश हो गया | फिर क्या अपनी किरकिरी से बचने के लिए एसडीएम ने पेशकार पर कानूनी कार्यवाही के आदेश दे दिए है |

इस तरह से अगर हम अपने हक के लिए लड़ने लगेंगे तो इनके ऐसे चोर अधिकारी किसी भी आम आदमी का हक मारने की ज़रा भी हिम्मत नहीं करेंगे |

 

LIVE TV