किसान को दूध बेचने के लिए आने-जाने में हो रही थी दिक्कत, खरीदा 30 करोड़ का हेलिकॉप्टर

महाराष्ट्र के भिवंडी में रहने वाले एक किसान जनार्दन भोईर ने 30 करोड़ का हेलीकॉप्टर खरीदा है.
जनार्दन भोईर एक बिल्डर हैं और जल्द ही उन्होंने एक डेयरी खोली है.


जनार्दन ने अपने व्यापार को पूरे देश में फैलने के लिए एक हेलिकॉप्टर खरीदा है. जिसेक द्वारा वो देश के कई हिस्सों दूध बेंच सकें. उन्होंने कहा कि अपने डेयरी व्यापार के लिए पंजाब, राजस्थान, हरियाणा और गुजरात जाना पड़ता है.


जनार्दन का कहना है कि, इन राज्यों के कई इलाकों में हवाई अड्डों की सुविधा नहीं है. जिससे उन्हें व्यापार के लिए लंबी यात्राएं करनी पड़ती हैं. इसलिए उन्होंने अपने एक मित्र की सलाह पर हेलीकॉप्टर खरीदने का फैसला किया।


2.5 एकड़ जमीन पर जनार्दन ने हेलिपेड बनवाया। इसी के साथ वहां पर एक गराज, एक पायलट रूम और एक टेक्निल रूम भी होगा । उन्होंने बताया कि, 15 मार्च को उसके हेलिकॉप्टर की डिलीवरी होगी. जनार्दन के पास 100 करोड़ से ज्यादा संपत्त है.

LIVE TV