पुलिस प्रताड़ना से तंग किसान ने की ख़ुदकुशी, घंटो लटकता रहा शव

हरियाणा। गुड़गांव जिले के पटौदी कस्बे में पुलिस प्रताड़ना से तंग आकर एक किसान आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो गया। किसान के बेटे द्वारा लड़की को भगा ले जाने को लेकर पुलिस लगातार उसको प्रताड़ित कर रही थी। घटना से नाराज कई गांवों के लोगों ने पुलिस पर कार्यवाई के बाद शव उतारने की मांग पर अड़े रहे।

किसान आत्महत्या

किसान आत्महत्या के लिए हुआ मजबूर

आत्महत्या करने वाले किसान के परिजनों ने पटौदी थाने के एएसआई राकेश कुमार पर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज करने की मांग की। इस दौरान करीब आठ घंटे तक शव पेड़ से लटका रहा। इसके बाद एएसआई पर केस दर्ज हुआ तब जाकर पुलिस ने शव को पेड़ से उतारा।

बताया जा रहा है कि किसान हरबीर के बेटे मनोज के खिलाफ 22 अप्रैल को पास के ही एक गांव की लड़की को भगा ले जाने का केस दर्ज हुआ था। पटौदी थाना पुलिस 23 अप्रैल से हर रोज मामले की जांच के लिए मनोज के पिता हरबीर को बुला रही थी।

हरबीर को सोमवार भी थाने बुलाया और रात 10 बजे छोड़ा गया। परिजनों और गाँव वालों का आरोप है कि थाने में हरबीर को पिटाई कर डराया-धमकाया गया और जेल में बंद करने की धमकी दी गई।

अगले दिन मंगलवार सुबह हरबीर का शव खेत में एक पेड़ पर लटका मिला। जानकारी मिलते ही ग्रामीण घटनास्थल पर एकत्र हुए। नाराज लोगों ने ऐलान किया कि जब तक एएसआई के खिलाफ मामला दर्ज नहीं हो जाता, तब तक पेड़ से शव को उतारने नहीं देंगे।

खबर पाते ही पुलिस बल के साथ एसीपी सुखबीर सिंह, मानेसर के एसीपी अजीत सिंह, सीआईए बिलासपुर के इंस्पेक्टर अनिल पहलवान व थाना प्रबंधक हीरा सिंह मौके पर पहुंच गए।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पूछताछ के लिए हरबीर को थाने में बुलाकर बुरी तरह पीटा गया, जिससे तंग होकर उसने यह कदम उठाया। आरोपी एएसआई पर केस दर्ज होने के बाद ही पुलिस शव पेड़ से उतार पाई।

LIVE TV