किसान आंदोलन : सिंघु बॉर्डर पर हुई झड़प के बाद कई धाराओं में एफआईआर दर्ज, पुलिसबल तैनात

दिल्ली चलो मार्च के आह्वान पर सिंधु, टीकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर लगातार जमें किसानों ने रविवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से सशर्त वार्ता का प्रस्ताव ठुकरा दिया। इसके बाद वह सोमवार को भी वहीं मौजूद रहें। इस बीच यूपी गेट पर बैठे किसानों को रोकने के लिए पत्थर के बैरिकेड भी लगाए गयें। वहीं दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से जानकारी दी गयी कि सोमवार को सिंधु व टिकरी बॉर्डर बंद रखे जाएंगे।

आपको बता दें कि सिंघु बॉर्डर पर बीते दिनों किसानों और पुलिस की झड़प को लेकर दिल्ली पुलिस की ओर से अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। इस प्रकरण को लेकर 27 नवंबर को अलीपुर पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 186, 353, 332, 323, 147, 148, 149, 279, 337, 188, 269 के अंतर्गत एफआईआर दर्ज की है।

LIVE TV