किसान आंदोलन : खाप पंचायतों के प्रदर्शन के समर्थन के बीच पीएम मोदी ने शेयर की यह बुकलेट

  • आशीष सिंह
    देश के राजधानी दिल्ली के बॉर्डर पर हो रहे अन्नदाताओं के आंदोलन का 24 वां दिन है. केंद्र सरकार द्वारा बार बार समझाने के बावजूद किसान दिल्ली बॉर्डर से हटने को तैयार नहीं है. अन्नदाताओं के आंदोलन का खाप पंचायतों ने समर्थन करके केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. खाप पंचायतो द्वारा आज दिल्ली-सहारनपुर हाईवे को जाम किये जाएंगे।

केंद्र सरकार द्वारा अन्नदाता आंदोलनकारियों को मनाने की कोशिश जारी है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र सरकार की बुकलेट को अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से शेयर किया।

पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट में लिखा, ‘ग्राफ़िक्स और बुकलेट समेत बहुत सी सामग्री है, जो विस्तार से बताती है कि हाल ही में किए गए कृषि-सुधार कैसे हमारे किसानो की मदद करने वाले है. इसे NaMo ऐप वॉलन्टियर मॉड्यूल के वॉइस और डाउनलोड सेक्शन से पा सकते है.

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने भी आंदोलनकारियों को समझाने की कोशिश की. कृषि मंत्री ने कहा सरकार हमेशा तैयार है किसानो से बात करने के लिए..

LIVE TV