किसान आंदोलन के बिच अमेरिका भी पीछे नहीं रहा, बिल गेट्स बने अमेरिका का सबसे बड़े किसान,खरीदी लाखों एकड़ की जमीन

विश्व के चौथे सबसे रईस और माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के फाउंडर बिल गेट्स (Bill Gates) अमेरिका के 18 राज्यों में कुल 2 लाख 42 हजार एकड़ खेती की जमीन के मालिक हो गए हैं. इतनी अधिक जमीन खरीदने के बाद बिल गेट्स अमेरिका में खेती वाली जमीन के सबसे बड़े किसान बन गए है।

18 राज्यों की जमीने खरीदने के बाद बिल गेट्स (Bill Gates) सबसे अमीर व्यक्ति बनने के साथ-साथ अमेरिका के सबसे बड़े किसान बन गए है। अगर बात करें उनके 18 राज्यों में खरीदी गई जमीनों के बारे में, बिल गेट्स (Bill Gates) ने अमेरिका में स्थित लुसियाना शहर में 69,000 एकड़ जमीने खरीदी है। वहीं अर्कंसस में करीब 48,000 एकड़ जमीन उन्होंने अपने हक में कर लिया है। इसके अलावा जानकारी मिली है कि बिल गेट्स (Bill Gates) ने खेती करने के लिए एरिजोना में भी 25,00 एकड़ की जमीन खरीदी है।

LIVE TV