किसानों का ‘शोषण’ कर पूंजीपतियों का ‘पोषण’ कर रही सरकार: राहुल गांधी

केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली में लगातार 4 दिनों से प्रदर्शन (Kisan Protest) जारी है। इसको लेकर सत्ताधारियों पर विपक्ष लगातार वार कर रही है। इसी कड़ी में कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मोदी सरकार को घेरते हुए निशाना साधा। साथ ही राहुल ने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार किसानों का शोषण कर पूंजीपतियों का पोषण कर रही है। साथ ही राहुल ने कहा कि सरकार किसानों की आय दोगुना करने का झांसा दे अडानी,अंबानी जैसे उद्योगपतियों की आय बढ़ाने में जुटी हुई है।

इतना ही नहीं राहुल ने बीते रविवार को अपने ट्वीटर के माध्यम से सरकार पर वार करते हुए लिखा कि, “वादा था किसानों की आय दुगनी करने का, मोदी सरकार ने आय तो कई गुना बढ़ा दी लेकिन अदानी-अंबानी की! जो काले कृषि कानूनों को अब तक सही बता रहे हैं, वो क्या खाक किसानों के पक्ष में हल निकालेंगे? अब होगी #किसान_की_बात।”

आपको बता दें कि दिल्ली में प्रदर्शन करने आ रहे पंजाब-हरियाणा से आए हजारों किसान सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर जमे हुए हैं। इसी बीच केंद्र सरकार ने उन्हें प्रदर्शन करने के लिए बुराड़ी मौदान चुनने के लिए कह लेकिन किसानों ने इस प्रस्ताव को स्वीकार नही किया। किसानों की माने तो उनका कहना है कि जब तक सरकार इस नए कृषि कानून को वापस नही लेती तब तक वे यहीं जमे रहेंगे और दिल्ली आने वाले सभी मार्गों को भी बंद कर देंगे। किसानों को विपक्षियों का सहारा मिल रहा है वहीं केंद्र इस मामले को लेकर बैठक कर रहा है।

LIVE TV