किसके हाथ में था जम्मू एयरपोर्ट पर हुए धमाके का रिमोट कंट्रोल? पाकिस्तान पर अटकी सुई

जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर अचानक धमाके को अंजाम दिया गया। जिसको लेकर पाकिस्तान लगातार शक के घेरे में बना हुई है। इस पूरे मामले में पाकिस्तान की अहम भूमिका बताई जा रही है। माना जा रहा है कि इस हमले का मास्टर प्लान पाकिस्तान ने ही बनाया है इसी के साथ इस धमाके का रिमोट कंट्रोल भी उसी के हाथ में होने की उम्मीद जताई जा रही है।

हालांकि घटना स्थल पर नेशनल सिक्योरिटी गार्ड्स (एनएसजी) की टीमें पहुंच चुकी हैं जिनके द्वारा धमाके की जांच की जा रही है वहीं इन खास टीमों मामले में शिनाक्त की जा रही है। आपको बता दें कि एनएसजी धमाके को लेकर सक्रियता के साथ जानकारियां जुटाने में लगी हुई है।

गौरतलब है कि जम्मू एयरफोर्स पर दो ड्रोन की सहायता से इस घाटक धमाके को अंजाम दिया गया। अच्छी बात तो यह है कि इस हादसे में किसी को ज्यादा खतरा नहीं पहुंचा लेकिन 2 जवान जख्मी हो गए हैं। जख्मी जवानों को स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। लेकिन इस हमले को लेकर शक की सुई पाकिस्तान की ओर ही मुड़ती हुई नजर आ रही है। हालांकि मामले की जांच टीम के द्वारा की जा रही है जिसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

LIVE TV