कीमत में कटौती गई बेकार, किंगफिशर विला को फिर नहीं मिला खरीदार

किंगफिशर विलामुंबई| भारतीय स्टेट बैंक की अगुवाई में बैंकों का समूह गोवा में किंगफिशर विला की नीलामी के प्रयास में गुरुवार को दूसरी बार विफल रहा, जबकि इस बार रिजर्व प्राइस में 5 फीसदी की कटौती की गई थी।

इसके बावजूद कोई खरीदार सामने नहीं आया। उत्तरी गोवा के इस विला में भगोड़े उद्योगपति विजय माल्या भव्य पार्टियां आयोजित किया करते थे। इसकी नीलामी की कीमत 81 करोड़ रुपये रखी गई थी, जो कि अक्टूबर में की गई नीलामी की कीमत से 5 फीसदी कम थी।

किंगफिशर विला नहीं बिका

इस विला से समुद्र का खूबसरत नजारा दिखता है। कर्ज देने वालों ने पहले इस प्रॉपर्टी को 85.29 करोड़ रुपये में बेचने की कोशिश की थी।

एसबीआई-कैप के एक अधिकारी, जो ऋणदाताओं की तरफ से इस संपत्ति की नीलामी कर रहे हैं, ने बताया, “दुर्भाग्य से कोई भी बोली लगाने वाला सामने नहीं आया। इस बार भी नीलामी असफल रही।”

इससे पहले सोमवार को यहां किंगफिशर हाउस की नीलामी से पहले बंद पड़ी कंपनी किंगफिशर एयरलाइंस के कॉरपोरेट कार्यालय को भी तीसरी बार नीलाम करने की कोशिश हुई, लेकिन कोई भी बोली लगाने वाला रिजर्व प्राइस का 15 फीसदी जमा करवाने सामने नहीं आया।

अधिकारियों का कहना है कि नोटबंदी के कारण रियल स्टेट का बाजार सुस्त हो गया है, जिसका असर नीलामी पर पड़ा है। बोलीदाता उम्मीद कर रहे हैं कि आनेवाले दिनों में रिजर्व प्राइस और भी कम हो सकती है।

शराब कारोबारी माल्य मार्च में देश से फरार होकर ब्रिटेन चले गए हैं।

इन दो संपत्तियों के अलावा ऋण देने वाले माल्या के किंगफिशर विला की चल संपत्तियों की दूसरी बार 5 जनवरी 2017 को नीलामी करने जा रहे हैं, जिसकी कीमत 15.72 लाख रुपये रखी गई है।

इन संपत्तियों में 10 कारें भी शामिल है, जिसकी अलग से बोली लगाई जाएगी।

किंगफिशर एयरलाइंस पर 17 बैंकों का 9,000 करोड़ रुपया बकाया है।

LIVE TV