
मुंबई। अक्सर लोग कहते पाए जाते हैं कि बॉलीवुड में कास्टिंग काउच जैसी कोई चीज नहीं है। लेकिन जो लोग इसका शिकार हो चुके हैं, वो लोग झूठ क्यों बोलेंगे? कास्टिंग काउच का शिकार हो चुके एक्टर्स में से एक हैं अभिनेता आशीष बिष्ट। हाल ही उन्होंने रवीना टंडन के साथ फिल्म ‘शब’ में काम किया है। यह फिल्म शुक्रवार को रिलीज होने जा रही है।
सुनकर खड़े होंगे रोंगटे
वैसे कास्टिंग काउच के बारे में आपने बहुत सारी खबरें पढ़ी-सुनी होंगी, लेकिन ये मामला उन सब में से थोड़ा अलग है, जिसके बारे में जानकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। हालांकि, ऐसे मामले पहले भी आए हैं, लेकिन कभी किसी नायक ने इस पर खुलकर बात नहीं की।
लेकिन इस खुलासे के बाद से एक बात तो साफ हो जाती है कि बॉलीवुड लड़कियों के लिए ही नहीं, लड़कों के लिए भी सुरक्षित नहीं है।
आशीष ने कास्टिंग काउच को लेकर जो खुलासा किया है, उसके बाद से बॉलीवुड सकते में है। आशीष ने कहा कि बॉलीवुड में अब भी कास्टिंग काउच होता है।
बेड पर कंफर्टेबल होने के सवाल का होता है सामना
- आशीष ने बताया कि इंडस्ट्री में नए होने के कारण आपसे सबसे पहले यही सवाल किया जाता है कि क्या आप बेड पर कंफर्टेबल हो? आशीष ने कहा कि उन्होंने खुद ये सब झेला हुआ है।
- आशीष आगे बताते हैं, ‘जब मैं इस शहर में नया था, तो महिलाएं तक काम का लालच देकर उन्हें अपने साथ सोने के लिए कहा करती थीं। वो मुझे अपने घर पर बुलाती थीं और मेरे साथ गंदी-गंदी बातें करती थीं।’
यह भी पढ़ें : मॉडर्न एक्सरसाइज से लेकर योगा है इन एक्ट्रेस का फिटनेस मंत्र
- शब एक्टर ने आपबीती बताते हुए कहा कि एक बार एक डिजायनर ने उन्हें एक प्रोजेक्ट के सिलसिले में बुलाया। उस समय उनके घर में कोई नहीं था। उन्होंने सीधा यही सवाल किया क्या तुम किसी के साथ सोने के लिए तैयार हो।
- उन्होंने कहा कि अगर तुम मेरे साथ सोने के लिए तैयार हो, तो तभी तुम्हें काम मिलेगा। आशीष का ये खुलासा वाकई में चौंकाने वाला है। लेकिन हम आपको आपको बता दें कि आशीष अकेले ऐसे अभिनेता नहीं हैं, जो कास्टिंग काउच का शिकार हुए हैं।
- उनसे पहले भी कई स्टार्स इस बारे में कई खुलासे कर चुके हैं। फिर चाहे वो बॉलीवुड स्टार्स हों या टीवी स्टार्स…टीवी स्टार्स ने भी इन सबको काफी झेला है। लेकिन आशीष के खुलासे में जो नई बात सामने निकल आई, वह ये कि इसमें महिलाओं का डार्क चेहरा उजागर हुआ है।