कासगंज में दो करोड़ रुपये का हुआ बैंक घोटाला, SBI ग्राहक सेवा केंद्र का संचालक पैसे ले हुआ चम्पत !

रिपोर्ट – आयुष भारद्वाज

कासगंज : जनपद में देश मे हुई नोट बंदी के समय जमा हुए करीब दो करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है ।जिसमें सैकड़ों किसान और  मजदूरों का दो करोड़ से अधिक रुपया भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र का संचालक लेकर फरार हो गया है।

जिससे पीड़ित किसान और मजदूरो ने आज जिलाधिकारी कासगंज चंद्र प्रकाश सिंह से मिलकर अपनी व्यथा सुनाई और आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाई करते हुए किसान और मजदूरों के रुपयों को भुगतान कराने की मांग की है।

ये पूरा मामला जनपद कासगंज जिले के सोरों कोतवाली क्षेत्र के गोरहा नहर पर स्थिति भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र का है जहां देश में हुई नोटबंदी के समय पर बैंक में जमा हुए करोड़ों रुपए का घोटाला सामने आया है।

बताया जाता है कि नोटबन्दी के समय मे कई किसान, मजदूर और  गरीब लोगों ने अपने बचत के रुपयों को बैंक में जमा कराया था ।

जिसमें ग्राहक सेवा केंद्र संचालक अर्जुन सिंह ने लोगो की पास बुक पर तो रुपये चढ़ा दिए लेकिन बैंक में जमा नही किये थे और बैंक अधिकारियों के साथ मिलकर दो करोड़ से अधिक रुपयों को घोटाला कर दिया था।

हत्या या धोखा : DJ पर नाच रहे एक व्यक्ति की हुई मौत , पुलिस कर रही जाँच !

आप को बता दें कि पिछले साल हुए गोल्ड लोन घोटाले के सदमे से अभी दर्जनों किसान उभर भी न पाए थे कि तब तक बैंक खातों में रकम जमा करने के नाम पर करोड़ों का यह एक और घोटाला हो गया |

किसानों के जीवनभर की कमाई को शातिर अर्जुन ले उड़ा है । किसी ने घर के लिए पैसे जमा किये थे और किसी ने इलाज के लिए तो किसी ने अपनी बहन बेटी की शादी के लिए, बैंकिंग सिस्टम की धोखाधड़ी ने सैकड़ों किसानों के अरमानों को एक झटके में तोड़ दिया |

सिढ़पुरा गोल्ड लोन घोटाले का मास्टरमाइंड राहुल उर्फ भोला सुनार 9 महीने कारागृह में रहने के बाद जमानत पर बाहर है,  बैंक मैनेजर को भी जमानत मिल चुकी है, न्याय व्यवस्था के इस क्रम में आरोपियों को राहत मिल चुकी है |

लेकिन पीड़ित किसानों को अभी तक कोई राहत नहीं मिली है, उस गोल्ड लोन की तलवार पेंडुलम की तरह किसानों के आगे अभी भी झूल रही है जो कर्ज उन्होंने कभी लिया ही नहीं, अब देखना यह बाकी है कि गोरहा बैंक डिपॉजिट घोटाले का अंजाम क्या होगा |

आने वाले दिनों में क्या पीड़ित किसान इस वित्तीय त्रासदी से उभर पाएंगे । और उनके द्वारा किये गए जमा रुपये मिल पाएंगे।

 

LIVE TV