कासगंज में जहरीली शराब पीने से एक की मौत,  तीन की हालत गंभीर !

रिपोर्ट – आयुष भरद्वाज

कासगंज :  प्रदेश में योगी सरकार जहरीली शराब पर रोक लगाने के लिए कितनी भी कोशिश कर लें लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है|

ताजा मामला जनपद कासगंज से देखने को मिला है जहाँ बीती रात बारात में गए चार लोगों की जहरीली शराब पीने से हालत बिगड़ गयी | जिसमें एक युवक की मौत हो गयी है |

बताया जाता है कि जनपद कासगंज के सोरों कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला चक्रतीर्थ से जनपद फर्रुखाबाद के थाना कम्पिल क्षेत्र के गाँव हजरतगंज में बारात गयी थी |

जहाँ चारों दोस्तों ने वहीं से शराब लेकर पी थी | तभी शराब पीने के बाद चारों युवकों की हालत बिगड़ गयी | हालत ख़राब युवकों के परिजनों में हड़कंप मच गया |

आनन-फानन में चारों युवकों को कासगंज के जिला अस्पताल में परिजनों ने भर्ती कराया | जहाँ राजवीर नमक एक युवक की मौत हो गयी | जिसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी गयी | सूचना मिलते ही जिला प्रशासन में हड़कंप मचा गया |

अचानक हुई 70 भेड़ो की मौत, फैली सनसनी, पशु विभाग जांच में जुटा !

फ़िलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक राजवीर के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल रखवा दिया है | वहीं अन्य युवकों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है |

जहाँ उनका इलाज चल रहा है | वहीं जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि जनपद कासगंज के थाना सोरों से जनपद फर्रुखाबाद के थाना कम्पिल क्षेत्र के हजरतगंज गाँव में बारात गयी थी जहाँ इन युवको ने शराब पी थी जिसकी वजह से एक युवक की मौत हो गयी है |

तीन युवकों की हालत ख़राब है | जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है और पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल सकेगा कि घटना की असल वजह क्या थी |

 

LIVE TV