अपनाए कुछ ऐसे आसान से घरेलू उपाय जो कालेपन को झट से भगाएं ..

सुंदर दिखना किसे नही अच्छा लगाता है चेहरे को चमकाने के लिए आप कई घरेलू नुस्खों से लेकर ब्यूटी ट्रीटमेंट तक अपनाते हैं। लेकिन क्या आप उतना ही कोहनी और घुटने पर भी ध्यान देती हैं? बहुत बार ऐसा होता है कि  आपको  अपनी कोहनी और घुटनों के कालेपन की वजह से लोगों के सामने शर्मिंदा होना पड़ता है। उसी तरह शरीर के कई हिस्से ऐसे है जो आसानी से साफ नही होते है तो आप परेशान ना हो आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे आसान से घरेलू उपाय जिससे कोहनी और घुटनों के कालापन को झट से दूर किया जा सकता है।

कालेपन

नींबू हो सकता है मददगार 
जैसा कि बड़े बुर्जुगों का सबसे लोकप्रिय घरेलू उपाय नींबू और मलाई का पेस्ट इसमें मददगार साबित हो सकता है। इसके लिए आपको सबसे पहले नींबू छीलकर उसमें मलाई मिलाकर घुटनों और कोहनी पर लगाना है। नींबू के रस से त्वचा की गंदगी दूर होने के साथ कालापन भी दूर हो जाता है।

एलोवेरा का ऐसे करे इस्तेमाल
घुटने और कोहनी की सफाई के लिए एलोवेरा भी एक अच्छा विकल्प है। नियमित रूप से इसकी जैली का उपयोग करने से त्वचा के दाग-धब्बे गायब हो जाते है।

बीजेपी में शामिल होने पर सिंधिया का पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने किया स्वागत

नारियल तेल का अचूक उपयोग
नारियल तेल मॉइस्चराइजिंग गुण से भरपूर होने के साथ त्वचा के लिए एक अच्छा टॉनिक माना जाता है। नहाने से पहले अपने पूरे शरीर और कोहनी एवं घुटनों पर नारियल तेल लगाए, इससे त्वचा मुलायम रहती है और कोहनी और घुटने की त्वचा पर गंदगी नहीं जमती।

LIVE TV