काली पट्टी बांध कर प्रदर्शन और सुरक्षा व्यवस्था!, इंटेलीजेंस की सूचना के मुताबिक हो…

REPORT- VINEET KUMAR TIWARI

हमीरपुर:- सूबे में CAA लागू होने के बाद जगह जगह भडकी हिंसा के बीच आज कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिए शासन ने कड़े कदम उठाते हुए संवेदनशील इलाको में भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया है। इंटेलीजेंस की सुचना की आधार पर जुमे की नवाज के बाद आज फिर लोगो के प्रदर्शन करने की खबरे आ रही थी ।

जिसके चलते पुलिस अधिकारी और जिला प्रशासन के आलाधिकारी खुद लोगो के बीच पहुंच कर लोगों से शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील कर रहे है। व्ही हमीरपुर जिले में भी मुस्लिम समुदाय के लोगो ने हाथो में काली पट्टी बंध कर नवाज करते हुए शांति पूर्व प्रदर्शन किया।

हमीरपुर जिले में मौदहा कोतवाली कस्बा संवेदनशील इलाको में गिना जाता है। मुस्लिम बाहुल्य आबादी के चलते यहाँ जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के आलाधिकारियो ने पैदल फ्लैग मार्च करते हुए लोगो ने शांति बनाये रखने के अपील करते हुए CAA को लेकर फैली अपवाहो से दूर रह की अपील कर रहे है ।

जहरीली सब्जी खाने से आधा दर्जन बच्चे बीमार, खेतों में कीटनाशक के छिड़काव में…

इस दौरान नवाज स्थलों में भरी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है जिससे की कानून व्यवस्था पुरी तरह सही बने रही। कुछ इलाको में ड्रोन कैमरों से भी नजर रखी जा रही है। इसी के चलते मोबाईल कम्पनियों ने भी पुरी तरह अपनी अपनी नेट सेवाए 48 ग्फ्हनते के लिए बाधित कर दी है। हमीरपुर जिलामुख्यालय के बदनपुर मस्जिद में मुस्लिम समुदाय के लोगो ने हाथो में काली पट्टी बांध कर शांति पूर्व CAA के विरोध में प्रदर्शन किया।

LIVE TV