नवाबों के शहर में निकले करोड़ों का कालाधन सफेद करने वाले मास्‍टरमाइंड   

कालाधनलखनऊ। नोटबंदी के ऐलान के बाद 40 करोड़ की काली कमाई से लखनऊ में सोना खरीदा गया। जांच अधिकारियों की माने तो ज्वैलर्स ने ऊंचे दामों पर सोना बेचा था। राजधानी में कालाधन को व्हॉइट में बदलने वाले एक्सिस बैंक के दो मैनेजरों को गिरफ्तार किया गया है।

दोनों आरोपियों को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लांड्रिग एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है। आरोपियों पर रिश्वत लेकर 40 करोड़ की ब्लैक मनी को नये नोटों में बदलवाने का आरोप है।

अधिकारियों के मुताबिक, जांच में पाया गया है कि आरोपियों ने बतौर रिश्वत सोने की सिल्ली मांगी थी। ईडी ने छापेमारी के बाद एक सोने की सिल्ली बरामद कर ली है। 40 करोड़ की रकम आरटीजीएस के जरिए कथित ज्वैलर्स के अकाउंट्स में डाली गई थी।

LIVE TV