सैफ अली खान की फिल्‍म ‘कालाकंदी’ का फर्स्‍ट लुक लॉन्‍च

कालाकंदीमुंबई। सैफ अली खान की अपकमिंग फिल्‍म ‘कालाकंदी’ का फर्स्‍ट लुक लॉन्‍च हुआ है। फिल्म कालाकंदी के पहले पोस्टर में सैफ दिखे हैं। सैफका ये सबसे अग अंदाज आपको हैरान कर देगा।

कालाकंदी में सैफ का फर्स्‍ट लुक देख आप खुद को हंसने से नहीं रोक पाएंगे। हंसी के साथ ही नया लुक चौंकाने वाला भी है। इस लुक को देखने के बाद दर्शकों के मन में फिल्‍म से जुड़ी जानकारी जानने की जिज्ञासा होगी।

यह भी पढ़ें: ‘लाइव वीडियो’ में रणवीर सिंह ने किया ऐसा काम, हो रहा अफसोस

पोस्‍टर में सैफ की आखों के नीचे काले धब्‍बे हैं। उनके सिर पर छाटी-छोटी सात चोटी नजर आ रही हैं। साथ सफेद रंग की शर्ट के उपर उन्‍होंने पीले रंग के फर की आस्‍तीन पहन रखी है।

खबरों के मुताबिक, अक्षत वर्मा द्वारा डायरेक्‍ट इस फिल्‍म में सैफ का किरदार काफी दमदार है। इस फिल्म में तीन कहानियां दिखाई गई हैं। तीन कहानियों में से सैफ एक कहानी का हिस्‍सा है।

इस कहानी में अक्षय ओबरॉय सैफ के भाई के किरदार में नजर आएंगे। कुछ समय पहले दिए इंटरव्‍यू में अक्षय नें अपने और सैफ के किरदार की तारीफ की थी। उन्‍होंने दोनों किरदार को फिल्‍म का अच्‍छा ओर सशक्‍त किरदार बताया था।

यह भी पढ़ें: ‘रश्‍क-ए-कमर’ से आग लगाएंगे अजय-इलियाना, देखें तस्‍वीर

अक्षय ने फिल्‍म में सैफ के साथ काम कर खुशी जताई थी। उन्‍होंने बताया था कि फिल्‍म की शूटिंग काफी जल्दी में की गई है। अक्षय ने इस जल्‍दीबाजी की वजह सैफ को बताया था।

अक्षय के मुताबिक सैफ को उनकी एक और अपकमिंग फिल्‍म शेफ की शूटिंग करनी थी। इसलिए फिल्‍म कालाकंदी की शूटिंग जल्‍दी में निपटाई गई थी। सैफ की अपकमिंग फिल्‍म शेफ साल 2014 हॉलीवुड की फिल्‍म की हिंदी रीमेक है।

खबरों के मुताबिक फिल्‍म ‘कालाकंदी’ 8 सितंबर को पर्दे पर रिलीज होगी।

 

वीडियो सोर्स:Saregama Music

https://youtu.be/8Bakp3UKa3c

LIVE TV