कार्तिक की दीवाली के एक माह बाद मंगसीर की दीवाली का धूम -धाम से हुआ आयोजन…

टिहरी

टिहरी जिले के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में कार्तिक की दीवाली के एक माह बाद मंगसीर की दीवाली का आयोजन होता है जिसमे क्षेत्रीय देवता गुरु कैलापीर की विशेष पूजा अर्चना की जाती है और खेतो में दौड़ का आयोजन होता है।

 

 

धार्मिक मान्यता के अनुसार हिमाचल प्रदेश में टिहरी के राजाओ और गोरखाओं के बीच युद्ध चल रहा था तो जीत हासिल करने के लिए बूढ़ाकेदार के इष्ट देवता गुरु कैलापीर की पूजा अर्चना की और जीत हासिल करने के बाद राजा जब वापस लौटे और उनका भव्य स्वागत हुआ और दीवाली मनाई गई।

नई मिसाल ! गरीब असहायो को खिलाया जाता हैं खाना…

दो दिनों तक चलने वाले मेले में गुरु कैलापीर के निशान के साथ दौड़ लगाई जाती है..खेत में दौड़ के दौरान 7 चक्कर लगाये जाते है और गुरु कैलापीर से क्षेत्र की खुशहाली के लिए प्राथना की जाती है।बूढ़ाकेदार क्षेत्र में होने वाली मंगसीर की दीवाली को देखने दूर दराज से लोग पहुचते है और इस विशेष धार्मिक आयोजन के साक्षी बनते है।

LIVE TV