काम नहीं तो वोट नहीं ! मतदाताओं नें गन्दगी के चलते किया मतदान बहिष्कार

रिपोर्ट-अखिल श्रीवास्तव

रायबरेली: जहां पूरे देश मे लोकसभा के चुनाव में सभी देशवासी मतदान करने के लिए तैयारी कर हैं | वहीं रायबरेली के कुमाहारं टोला वार्ड नम्बर 34 में लोगों ने मतदान बहिष्कार करने का मन बना लिया है।

जिला प्रशासन भले ही वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए लाख प्रयास कर रहे हैं लेकिन कमियों के चलते मतदान का बहिष्कार होना प्रशासन के लिए गले का फ़ांस बन गया है।

डायल 100 से बाइक को लगी टक्कर, युवक की मौके पर हुई मौत !

दरअसल, मामला रायबरेली के कुमाहारं टोला वार्ड नंबर 34 का है जहां के मतदाता गंदगी के लगे अम्बार से और जिला प्रशासन के स्वच्छ भारत अभियान जैसे नाकाम अभियानों से इस कदर पीड़ित हो गए हैं कि अबकी बार उन्होंने काम नही तो वोट नही! की रणनीति अपन अपना ली है| उनका कहना है काम होगा तो वोट होगा |

वरना, सारे लोगों ने मतदान का बहिष्कार करने का निर्णय ले लिया है| अब देखना होगा कि आगे यह बहिष्कार क्या बदलाव लेकर आता है |

LIVE TV