मुंबई : काम्या पंजाबी को दोस्ती निभानी महंगी पड़ गई है. अपनी खास दोस्त प्रत्यूषा बनर्जी को इंसाफ दिलाना काम्या के लिए भारी पड़ रहा है. काम्या के लिए इंसाफ की जंग उनके लिए काफी दिक्कतें खड़ी कर सकती है. काम्या को छह महीने की जेल हो सकती है.
दरअसल कोर्ट ने प्रत्यूषा की शॉर्ट फिल्म ‘हम कुछ कह न सकें’ की रिलीज़ पर रोक लगा दी थी. लेकिन काम्या ने कोर्ट के फैसले को न मानते हुए फिल्म को ऑनलाइन रिलीज़ कर दिया. कोर्ट की अवमानना करने की वजह से काम्या को छह महीने की जेल भी हो सकती है.
इस पर काम्या ने अपनी सफाई देते हुए कहा है कि उन्हें कोर्ट से किसी भी तरह का नोटिस नहीं मिला था. इसलिए उन्हें पता नहीं था कि कोर्ट ने इस संबंध में क्या आदेश जारी किए थे.
वहीं प्रत्यूषा के बॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह के वकील श्रेयांश मितारे का दावा है कि कोर्ट का ये आदेश काम्या तक पहुंचा दिया गया था इस पर उनकी नौकरानी के दस्तखत भी हैं. इसके बावजूद काम्या ने इस फिल्म को रिलीज़ कर दिया. राहुल पर प्रत्यूषा को सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप है.
कुछ दिनों पहले ही काम्या ने प्रत्यूषा की पहली पुण्यतिथि पर एक शॉर्ट फिल्म रिलीज़ करने का ऐलान किया था. यह प्रत्यूषा की आखिरी फिल्म है, जिसमें प्रत्यूषा की जिंदगी के पहलू को दिखाया गया है.
इस फिल्म की रिलीज़ के खिलाफ राहुल राज सिंह कोर्ट जा पहुंचे थे. उन्होंने पुलिस में भी इसकी शिकायत दर्ज करायी थी.
एक्ट्रेस साहिला का कहना है कि शायद काम्या को कोर्ट की अवमानना की सजा का पता नहीं है इसलिए उन्होंने ये कदम उठा लिया है. इस अवमानना के लिए उन्हें छह महीने की सजा तक हो सकती है.