कानपुर में कारपेट फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख

रिपोर्ट – निखिल शुक्ला/कानपुर

अग्निशमन विभाग की एनओसी के बिना, नियम का उल्लंघन कर चल रही थी, कारपेट फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. मामला  कानपुर देहात जनपद के रनियां इंडस्ट्रियल क्षेत्र के बाबा आनंदेश्वर कारपेट फैक्ट्री में भोर पहर आग लग गयी. भीषण आग लगने से फैक्ट्री जलकर राख हो गयी.

भीषण आग

अग्निशमन की आधा दर्जनों गाड़ियां की मदद से लगभग चौदह घंटे अग्निशमन विभाग के कर्मियों के द्वारा आग बुझाने के अभियान के बाद आग पर काबू पाया गया। वही अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया है जबकि संबंधित फैक्ट्री के पास आग बुझाने सम्बन्धी कोई यंत्र नहीं थे.

कुशीनगर में ओसी बिल घोटाले की जाँच में आई तेजी, दर्ज कराये गए कलेक्ट्रेट कर्मचारियों के बयान

महेश आग बुझाने हेतु इतनी बड़ी फैक्ट्री में आधा दर्जन छोटे सिलेंडर ही मौजूद थे किसी भी प्रकार की अग्निशमन की कोई एनओसी भी नहीं थी.

फैक्ट्री संचालक फैक्ट्री संचालन अग्निशमन एवं जीवन रक्षा संबंधी मानकों की अनदेखी कर फैक्ट्री का संचालन करने की जानकारी मिली फिलहाल इतने बड़े अग्निकांड में किसी की जनहानि नहीं हुई है।

LIVE TV