कागज पर नहीं, जमीनी स्तर पर हो योजनाओं का क्रियान्वय : पचौरी

योजनाओंलखनऊ। उत्तर प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री सत्यदेव पचौरी ने निर्देश दिए हैं कि प्रदेश में संचालित योजनाओं से अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित कराने के लिए सिर्फ कागजी कार्रवाई ही नहीं, बल्कि जमीनी स्तर तक जाकर योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। सत्यदेव पचौरी ने बुधवार को कहा, “आम लोगों को योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराने के लिए योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाए, ताकि अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सकें। उद्यमियों को उद्योग में आ रही समस्याओं की निरंतर मॉनीटरिंग करते हुए प्राथमिकता से उनका समाधान किया जाए।”

पचौरी ने कहा, “बेरोजगारों को लघु उद्योग के लिए प्रेरित करते हुए उन्हें संचालित योजना के लाभ से लाभान्वित किया जाए। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन के तहत लोगों को रोजगार उपलब्ध कराए जाए। उद्यमियों को सिंगल विंडो सिस्टम के माध्यम से उद्यम स्थापित करने के लिए आवश्यक लाइसेंस एवं अन्य सुविधाएं निर्धारित समय-सीमा में प्रत्येक दशा में उपलब्ध कराई जाएं।”

यह भी पढ़ें: मोदी कैबिनेट विस्तार एक-दो दिन में, नए चेहरों को मिलेगा मौका

उन्होंने कहा कि गांव में इकाई लगे तथा लोगों को रोजगार मिले, इसके लिए गांव में इकाई लगाने तथा रोजगार सृजन करने वाले उद्यमियों को विशेष रियायतें उपलब्ध कराई जाएंगी।

यह भी पढ़ें: नोटबंदी की ‘आपदा’ के लिए माफी मांगें मोदी : कांग्रेस

LIVE TV