पति ने किया वो काम जिसे जानकर कांप जाएगी आपकी रूह

दिल्ली ।दिल्ली में एक शख्स की सिर्फ इसलिए बेरहमी से हत्या कर दी गई, क्योंकि उसने अपने दोस्त को अपनी पत्नी से मिलने के लिए मना कर दिया था. वारदात 8 दिसम्बर की है. पुलिस ने आरोपी दोस्त को उसके एक साथी के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

कांप

बेरहमी से हुई हत्या

छावला पुलिस को खबर मिली की नजफगढ़-छावला रोड पर वृंदावन फार्म हाउस के पास एक युवक की लाश पड़ी है. पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो पता लगा कि हत्या बड़ी बेरहमी से की गई है. मृतक के पेट में, छाती पर और गर्दन पर चाकू के वार के निशान थे. इसके अलावा शरीर के कई हिस्सों में भी चाकू के गहरे निशान भी थे. जिससे साफ जाहिर हो रहा था की कत्ल रंजिश की वजह से हुआ है.

कई दिनों के बाद हुई पहचान

मौके से पुलिस को ऐसा कोई सुराग नहीं मिला जिससे मरने वाले की पहचान हो सके. छावला पुलिस ने इस मामले मे क़त्ल का केस दर्ज कर जांच शुरू की. पुलिस की काफी मशक्कत के बाद युवक की पहचान हो सकी. मरने वाले का नाम अमित उर्फ जॉनी था, अमित गीतांजलि पार्क सागरपुर में अपने परिवार के साथ रहता था.

इडुल्जी ने बीसीसीआई पर लगाया आरोप, अनिल कुंबले का विवाद फिर खुला

अमित की पत्नी और सचिन की दोस्ती

अमित का एक दोस्त सचिन भी था. सचिन अक्सर अमित के घर आया जाया करता था, लेकिन कुछ दिनों बाद अमित को पता लगा कि सचिन अमित की गैरहाजिरी में भी उसके घर आता है. इसके बाद अमित ने सचिन को अपने घर आने से मना किया. पुलिस का कहना है कि अमित को शक हो गया था कि उसकी पत्नी और सचिन के बीच दोस्ती हो गई है. इसी शक की वजह से अमित ने कुछ दिन पहले सचिन की पिटाई कर दी थी.

पहले पिलाई शराब, फिर कर दी हत्या

पुलिस को जैसे ही ये कहानी पता लगी पुलिस ने सचिन को पकड़ लिया. पूछताछ में पहले तो सचिन ने पुलिस को गुमराह किया, लेकिन बाद मे उसने क़त्ल की बात मान ली. सचिन ने पुलिस को बताया कि 8 दिसम्बर को को उसने पार्टी देने और माफी मांगने के लिए अमित को बहाने से बुलाया, उस वक़्त सचिन के दो दोस्त भी साथ में थे. फिर कार में बैठा कर पहले सबने शराब पी और फिर अमित की चाकू मार कर हत्या कर दी.

पुलिस ने इस मामले मे सचिन और उसके एक दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है और अब वो दूसरे की तलाश में है. पुलिस ने उस कार को भी बरामद कर लिया है, जिसमें क़त्ल की वारदात को अंजाम दिया गया था.

LIVE TV