कांटा लगने पर हो सकता है इंफेक्शन, करें ये उपाय

ऐसे तो फूल हमें बहुत पसंद होते हैं, खासकर की उनकी खूशबू हमें सबसे मनमोहक लगती है. इसके लिए हम बगीचे या किसी पार्क का रुख करते हैं. वहां कई तरह के पौधे होते हैं जिनमें से कुछ पौधों के कांटे भी होते हैं और कभी-कभार अनायास ही वे कांटे हाथ या पैर में चुभ जाते हैं.

THORNS

काँटों की यह चुभन असहनीय पीड़ा देती हैं और लम्बे समय तक कांटे को नहीं निकाला जाए तो यह शरीर में इंफेक्शन का कारण भी बन सकती हैं.ऐसी स्थिति में हम कुछ घरेलू उपायों की मदद से इंफेक्शन से निजात पा सकते हैं. आइए जानते हैं ऐसे ही घरेलू नुस्खों की जानकारी के बारे में.

 

गुड़ और अजवाइन

अगर हाथ या पैर में कांटा चुभ जाता है तो उसे निकालने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है और दर्द भी बहुत होता है. लेकिन आप गुड़ और अजवाइन के इस्तेमाल से बिना किसी मेहनत और पीड़ा के कांटा निकाल सकते हैं. इसके लिए आप थोड़े से गुड़ में अजवाइन को मिलाकर घोल तैयार कर लें और उसे कपड़े में अच्छी तरह भिगो कर कांटे लगे स्थान पर बांधें. इससे कांटा स्वयं निकल जाता है.

RECIPE: अब घर पर बनाना है आसान लच्छा पराठा इस रेसिपी के साथ

आंकड़े(मदार) का दूध

कांटे चुभे जगह को थोड़ा सा सुई से कुरेदकर उसमें आंकड़े (मदार) का 3-4 बूंद दूध को डालकर उसे पट्टी बांध लें. ऐसा करने से कोई मेहनत और दर्द के बिना ही कांटा स्वयं बाहर आ जाएगा.

 

हींग का प्रयोग

शरीर के किसी हिस्से मे अगर कांटा चुभ जाए तो थोड़े से पानी में दो चुटकी ‎हींग डालकर घोल बना लें. घोल में रूई भिगोकर कांटे लगे स्थान पर आधा घंटा बांध लें. इस तरह का उपचार करने से कांटा खुद ही बाहर निकल जाता है और दर्द भी कम होता है.

 

तिल का तेल और सेंधा नमक

तिल के तेल में सेंधा नमक मिला लें और इस मिश्रण को हल्का गर्म कर लें. फिर रुई में इसे अच्छी तरह भिगोकर कांटे चुभे स्थान पर रखें और पट्टी से उसे बांध लें. एक घंटे बाद पट्टी को खोलें बिना दर्द के और बड़े आराम से कांटा निकल जाएगा.

LIVE TV