कांग्रेस से मथुरा में हेमा मालिनी को टक्कर दे सकती हैं सपना चौधरी

नई दिल्ली : हरियाणा की मशहूर सिंगर और डांसर सपना चौधरी ने लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर लिया है। जहां पिछले कुछ समय से चर्चा थी कि सपना चौधरी को मथुरा सीट से चुनाव लड़वाया जा सकता है।

सपना

 

वही बीजेपी नेता और एक्ट्रेस हेमा मालिनी का कब्जा है। जहां इन सब कयासों के बीच कांग्रेस ने मथुरा सीट से महेश पाठक को उम्मीदवार बनाने का एलान किया है। इसके बावजूद सपना चौधरी के नाम पर चर्चा हो रही है कि उन्हें मथुरा सीट दी जा सकती है।

एशिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में हैं भारत के ये दो परिवार, जानकर हैरान रह जाएंगे आप

बता दें की सपना चौधरी कांग्रेस से चुनाव लड़ना चाहती हैं इस वजह से उन्होंने पार्टी ज्वाइन की है। अभी पार्टी की ओर से इस पर कोई आधिकारिक एलान नहीं हुआ है। सपना हरियाणा के साथ आस-पास के राज्यों में भी खूब पॉपुलर हैं।

देखा जाये तो यूपी और बिहार में सपना की बड़ी फैन फॉलोइंग है। इसी के चलते भी सपना के मथुरा से चुनाव लड़ने के कयास लग रहे थे। दरअसल, कांग्रेस पहले भी ऐन वक्त पर अपने उम्मीदवारों के नाम बदल चुकी है। पहले मुरादाबाद से राज बब्बर के चुनाव लड़ने की खबर थी लेकिन बाद में कांग्रेस ने इमरान प्रतापगढ़ी को टिकट दे दिया।

दरअसल अपने डांस स्टेप से सपना चौधरी युवाओं के बीच बेहद लोकप्रिय हैं। उनका डांस काफी सराहा जाता है। युवाओं के बीच आज के वक्त में सपना चौधरी को लेकर ज्यादा क्रेज है। वहीं, हेमा मालिनी मथुरा की मौजूदा सांसद हैं और लोगों में बेहद लोकप्रिय हैं। और ऐसे में अगर दोनों आमने-सामने आएंगी तो कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।

वही बिग बॉस सीजन 11 में हिस्सा लेने के बाद डांसर और सिंगर सपना चौधरी की पॉपुलरिटी में खूब इजाफा हुआ है। सपना चौधरी अब केवल हरियाणा तक ही जाना पहचाना नाम नहीं है बल्कि देशभर में उनके फैंस की संख्या करोड़ों में है। ऐसे में हेमा मालिनी को टक्कर देने के लिए सपना एक सटीक नाम हो सकती हैं।

बचपन में पिता के निधन के बाद सपना चौधरी पर घर की सारी जिम्मेदारी आ गई। उन्होंने अपनी मां, भाई और बहन के लिए काम करना शुरू कर दिया। सपना लगातार स्टेज डांस करती थीं।

सपना चौधरी की निजी जिंदगी कठिनाईयों के बीच बीती है। भारतीय मतदाताओं का इसका काफी असर पड़ सकता है कि जिस तरह उन्होंने फर्श से अर्श तक का सफर तय किया है। जबकि हेमा मालिनी की निजी जिंदगी के बारे में मतदाताओं खासकर युवाओं को ज्यादा कुछ नहीं पता है।

LIVE TV