कांग्रेस-शिवसेना का गठबंधन यूपी में सियासत के नए दौर को जन्म देगा!

Reporter- Ram Anuj Bhatt

लखनऊः सरकार बनाने की उधेड़बीन महाराष्ट्र के लिए चल रही है। इसका सियासी नफा नुकसान उत्तर प्रदेश में भी कुछ कम नहीं होने वाला। बीजेपी से नाराज उनके सहयोगी दल अपने अपने क्षेत्र की परिधि बढ़ा ते जा रहे हैं। वही शिवसेना का एनसीपी कांग्रेस के साथ गठबंधन होता है तो उत्तर प्रदेश की सियासत में भी एक नया मोड़ आ सकता है।

सियासी सूरमा महाराष्ट्र में कांग्रेस का सरकार बनाने की प्रबल संभावना को कांग्रेस की जीत मान रहे है।कांग्रेस महाराष्ट्र में सरकार बनाती है तो उसे एक हिंदूवादी छवि शिवसेना का साथ मिल जाएगा।

हालांकि कांग्रेस भी दबे मन से यही कह रही है के राम मंदिर के सुनवाई के दौरान उन तथ्यों को भी रखा गया। जिसकी नीव पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने रखी थी। और कांग्रेस ऐसे ही कई विषयों को जोड़ते हुए अपनी अलग छवी को बदलने में लगी हुई है। जिसका सीधा फायदा यूपी में मिलेगा।

यूपी में राम मंदिर को भले ही कांग्रेस भूना नहीं पाई पर इस फैसले का स्वागत कर अपना श्रेय जताने लगी है। हांलाकि राजीव गांधी ने राम मंदिर के विषय को एक बार तेजी से अपनाया था।

सीएम योगी बोले- सिर्फ नानक देव ही कर सकते थे ‘बाबर को जाबर’ कहने की चेष्टा

पर पार्टी के नेताओं के दबाव में वह इस मुद्दे से अपने आप को दरकिनार कर लिया। इतना ही नहीं कांग्रेस एक बार फिर अपनी हिंदूवादी छवि को लेकर चिंतित है जिसको वह शिवसेना के साथ मिलकर प्रदेश और देश भर में उभारना चाहती है।

LIVE TV