कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने साधा बीजेपी पर निशाना, कही ये बात

रिपोर्ट- उमेश

लखनऊः प्रेस कॉन्फ्रेंस की इस दौरान वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद, अचार्य प्रमोद कृष्णन,प्रमोद तिवारी, प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू भी प्रियंका के साथ मौजूद रहे प्रियंका ने कहा कि कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल आज राज्यपाल से मिला है उन्होंने राज्यपाल को एक चिट्ठी भेजी है सरकार और पुलिस लोगो को अत्याचार कर रही है प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त है मैंने राज्यपाल से संज्ञान लेने का निवेदन किया है।

प्रियंका ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रशासन और पुलिस द्वारा कई जगह अराजकता फैली है पुलिस ने ऐसे कदम उठाए है जिनका कोई आधार नही है मैं बिजनौर गई थी दो बच्चो की मौत हुई थी उनके साथ ज्याजती हुई लोगो का कहना है कि पुलिस ने लड़के को उठाया,कुछ देर बाद उसकी लाश मिली,पुलिस ने एफआईआर दर्ज नही की,पुलिस ने परिजनों को धमकाया भी था उन्होंने कहा कि लखनऊ में मैं रिटायर्ड आईपीएस दारापुरी से मिलने जा रही थी ।

उनको पुलिस ने घर से दंगे के मामले में उठाया था उन्होंने फ़ेसबुक पर पोस्ट किया,उनको पुलिस ने घर से गिरफ्तार किया था उनको 48 लोगो की लिस्ट में डाला गया ,मैं अपने कार्यकर्ता सदफ जाफर से मिली,जो गिरफ्तारी दिखाई गई है उनसे कहीं ज्यादा जेल भेजे गए है गुमनाम तरह से गिरफ्तारी की गई है।

पुलिस ने मनमानी की है,मुख्यमंत्री ने जो बयान दिया है कि बदला लेंगे, अफसर वही कर रहे हैं पुलिसकर्मी बदला ले रहे हैं देश मे पहली बार किसी सीएम ने ऐसा बयान दिया कि बदला लेंगे।इस देश मे हिंसा,बदला,जंग की जगह नही है।

उत्तर प्रदेश के सीएम ने भगवा धारण किया है ये भगवा हिन्दू धर्म का चिन्ह है इस रंग में बदले की कोई भावना नही है नही होनी चहिये ग्रह विभाग और डीजीपी द्वारा की जा रही करवाई तुरंत रोकी जाए,रिटायर्ड जज द्वारा जांच कराई जाए,संपत्ति सीज करने की करवाई रोकी जाए मेरी सुरक्षा का सवाल छोटा है।.

गैर हिन्दू युवक पर लगा युवती को भागकर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप, लोगों ने किया थाने..

हम प्रदेश की सुरक्षा की बात कर रहे हैं,Caa का कानून अवैध है ,नोटबन्दी में परेशान किया अब भी लोगो को सरकार परेशान कर रही है वैध नागरिकता का प्रमाड़पत्र नही है एनआरसी,इसे जनता स्वीकार नही करेगी नौकरी नही है,बेरोजगारी है महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है। मैंने महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ आवाज़ उठाई है।

LIVE TV