कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देश की अर्थव्यवस्था को लेकर पीएम मोदी पर बड़ा हमला बोला

दो दिनों के लिए केरल के दौरे पर गए राहुल गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड में केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला। राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर देश को कमजोर करने का आरोप भी लगाया। राहुल गांधी ने कहा कि “प्रधानमंत्री ने नोटबंदी और जीएसटी लाकर देश को बर्बाद कर दिया। राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को कमजोर किया है, नोटबंदी और जीएसटी लाकर अर्थव्यवस्था को भी बर्बाद किया।

आज भारत में बेरोजगारी दर सबसे ज्यादा है। उन्होंने देश को बांटा है और यही वजह है कि चीन ने भारत की सीमा में घुसपैठ की है। वे जान गए हैं कि पीएम ने देश को कमजोर कर दिया है और हमारा मुकाबला नहीं कर सकते।”यूडीएफ के सम्मेलनों को संबोधित करते हुए उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को भी निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि संघ न केवल देश में घृणा फैलाने का काम कर रहा है बल्कि उसकी नीतियों से अर्थव्यवस्था भी चौपट हो रही है।

LIVE TV