कांग्रेस द्वारा गुरूद्वारा के सभागार में तीज पर्व के अवसर पर हुआ कार्यक्रम

रिपोर्ट – सुनील सोनकर      

उत्तराखंड : मसूरी ने तीज महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। मसूरी महिला कांग्रेस द्वारा मसूरी लाइब्रेरी गुरूद्वारा के सभागार में तीज के पर्व को लेकर कार्यक्रम का आयोजित किया गया जिसका शुभारंभ कांग्रेस महिला प्रदेश अध्यक्षा सरीता आर्य ने किया।

जसबीर कौर

इस मौके पर युवतियों द्वारा पराम्परिक सास्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किया गया जिसने सभी को नाचने में मजबूर कर दिया|

वही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्षा द्वारा भी महिलाओं के साथ जमकर डांस किया गया। प्रदेश अध्यक्षा महिला सरीता आर्य और प्रदेश प्रवक्ता जसबीर कौर ने सभी को तीज की बधाई दी।

जसबीर कौर

आज प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह की मौजूदगी में की जा रही है बैठक

वहीं कहा कि तीज का भारतीय संस्कृति में विशेष महत्व है तथा इस पर्व को महिलाएं बड़े उत्साह से सजधज व श्रृंगार कर मनाती हैं तथा सुहागिनें पतियों की दीर्घायु की कामना करती हैं। उन्होने यह भी कहा कि चारों और तीज की रौनक देखते ही बनती है.  बच्चियों से लेकर युवा और बुजुर्ग महिलाएं सभी इस उत्सव को बना रही है ।

उन्होने कहा कि नव विवाहिताएं यह उत्सव अपने मायके में मनाती है उन्होने बताया कि महिलाएं इस दिन व्रत रखती हैं इस व्रत को अविवाहित कन्याएं योग्य वर को पाने के लिए करती हैं तथा विवाहित महिलाएं अपने सुखी दांपत्य के लिए करती हैं।

निर्दोषों पर प्रशासन की कार्रवाई से नाराज किसानों किया कलेक्ट्रेट कार्यालय में जमकर प्रदर्शन, सौपा ज्ञापन

इस मौके पर उन्होने सभी महिलाओं से अपने धर के पास एक पेड़ लगाने की अपील की जिससे देश को हराभरा और पर्यावरण को संरिक्षत करने में सभी महिलाओं की प्रतिभागिता हो।

LIVE TV