निर्दोषों पर प्रशासन की कार्रवाई से नाराज किसानों ने किया कलेक्ट्रेट कार्यालय में जमकर प्रदर्शन, सौपा ज्ञापन

REPORT- VINEET TIWARI

हमीरपुर: यूपी के हमीरपुर जिला प्रशासन की निर्दोष किसानों के खिलाफ कार्रवाही से नाराज सैकडों किसानों ने कलक्ट्रेट परिसर जमकर प्रदर्शन किया। नाराज किसानों ने एसडीएम् को ज्ञापन सौप कर निर्दोष किसानों को न्याय दिलाये जाने की गुहार लगायी है।

किसानों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन देकर गिरफ्तार किए गए किसानों को तत्काल छोडे जाने व प्रशासन द्वारा अन्ना जानवरो के रख रखाव के इन्तजाम कराये जाने की मांग की है और मांगे न माने जाने पर सारे किसानों द्वारा आमरण अनशन की चेतावनी भी है।

मामला उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के कुरारा थाना क्षेत्र के कुतुबपुर गांव का है जहां पर सैकड़ों किसानों ने अन्ना जानवरों से परेशान होकर किसानों ने ब्लाक कार्यालय कुरारा के अधिकारियों से अन्ना जानवरों से फसलों की सुरक्षा कराये जाने की मांग की थी। शासन की मंशा एव निर्देशानुसार प्रत्येक ग्राम पंचायत में गौशाला का निर्माण कराये जाने के शासनादेश के क्रम में गांव में बनी गौशाला में अन्ना जानवरों को निरुद्ध करने का आदेश ग्राम प्रधान को किया था। जिसके बाद गांव के किसानों ने मिलकर सभी अन्ना मवेशियों को गौशाला की तारबाड़ी में बंद कर दिया था लेकिन किसानों का आरोप है कि ग्राम प्रधान के ही लोगों द्वारा गौशाला की तारबाडी काट कर सभी मवेशियों को दोबारा आवारा छोड़ दिया गयाजिन लोगों के भी द्वारा इस कृत्य का विरोध किया गया उनके खिलाफ रंजिश व राजनीतिक साख के चलते उल्टा किसानों पर ही एफआईआर दर्ज करा दी है। इसी के चलते किसानो ने एसपी ओफीस का घिराव कर जमीन में बैठ कर प्रदर्शन शुरू कर दिया।

ग्रामीणों का कहना है कि प्रधान के द्वारा किए जा रहे नियम विरुद्ध कार्यो व मवेशियों को सड़ा हुआ भूसा खिलाये जाने की शिकायत जिलाधिकारी से की थी उसी शिकायत की जांच के क्रम में मौके में पहुंचे एसडीएम सदर को गौशाला में सड़ा हुआ भूसा भी प्राप्त हुआ था।

आज प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह की मौजूदगी में की जा रही है बैठक

पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है ,प्रशासन की इस तरह की कार्यवाही से नाराज किसानों ने कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन कर निर्दोष किसानों को छोड़ें जाने की मांग की है। किसानों की माने तो वो रात दिन जाग कर अपने खून पसीना बहाकर जो फसल उगाते उसे अन्ना जानवर चट कर जाते हैं, और हमारे हाथ कुछ नहीं लगता। अगर इसी प्रकार चलता रहा तो किसानों की स्थिति क्या होगी हम तो मरने पर ही मजबूर हो जाएंगे।

LIVE TV