हार्दिक पटेल ने कांग्रेस की हार को कहा देश की हार, ट्वीट कर जताया दुख

 

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला का कहना है कि एग्जिट पोल सही साबित हुए हैं और इस शानदार प्रदर्शन के लिए बीजेपी और एनडीए को बधाई. प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह ने प्रोफेशनल अभियान के जरिए ऐतिहासिक जीत भाजपा ने दर्ज की है. वहीं देशभर से भाजपा को इस प्रचंड जीत की और बढ़ने के लिए काफी बधाईयां मिल रही है.

हार्दिक पटेल

कांग्रेस के नेता हार्दिक पटेल ने भी ट्वीट किया है और कहा कि, ‘कांग्रेस नहीं बेरोजगारी हारी हैं, शिक्षा हारी हैं, किसान हारा हैं, महिला का सम्मान भी हारा हैं. जबकि आम जनता से जुड़ा हर मुद्दा हारा हैं, एक उम्मीद हारी हैं, सच कहे तो हिंदुस्तान की जनता हारी हैं. वहीं कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता की लड़ाई को सलाम करता हूं. लड़ेंगे और जीतेंगे.’

जबरदस्त जीत की ओर बढ़े गौतम गंभीर, आतिशी को दे रहे कड़ी टक्कर

आपको जानकारी के लिए बता दें कि 11 अप्रैल को पहले चरण के लिए मतदान प्रक्रिया प्रारम्भ हुए थी. देशभर में कुल 7 चरणों में मतदान प्रक्रिया चली थीं. इसका अंतिम चरण 19 मई को समाप्त हुआ था. वहीं ताजा जानकारी के मुताबिक़, NDA फिलहाल 346 वहीं UPA 86 सीटों पर तो अन्य 110 सेटों पर आगे है. वहीं जानकारी की माने तो पीएम मोदी आज शाम दिल्ली में भाजपा दिल्ली दफ्तर पर जा सकते हैं.

 

LIVE TV