कांग्रेस का नारा, अपना हाथ-अपना विकास
राजस्थान। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस का नरा है, अपना हाथ-अपना विकास। राजे ने कहा कि कांग्रेस ने 60 सालों में देश और प्रदेश का नहीं स्वयं का ही विकास किया। देश एवं प्रदेश के विकास पर ध्यान देने की जगह कांग्रेस ने अपने विकास पर ही ध्यान दिया।
यह भी पढ़ें: नपुंसकों से भरी है मोदी की टीम, नहीं संभाल सकते देश
राजे ने बताया की भाजपा का नारा है सबका हाथ, सबका विकास। लेकिन कांग्रेस के मंत्र की अवधारणा अलग है, वो हाथ दिखाकर बस अपना विकास करना चाहती है। ‘आपका जिला आपकी सरकार’ कार्यक्रम के तहत दौसा में विकास कार्यों का लोकार्पण तथा शिलान्यास करने के बाद कहा कि हमने अपने शासनकाल में जिस तरह काम किया, वैसा काम अगर 60 सालों में हुआ होता तो आज प्रदेश सबसे अग्रणी राज्यों में शामिल होता। राजे ने प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने का उल्लेख करते हुए कहा कि आने वाले 2 अक्टूबर को हम पूरे राजस्थान में सफाई अभियान चलाएंगे। उन्होंने सभी प्रदेशवासियों से अपने गांव और शहर को स्वच्छ बनाकर समूचे प्रदेश को स्वच्छ बनाने के इस अभियान में योगदान देने की अपील की।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान को उरी हमले का जवाब मिलेगा, वक्त और जगह तय, अब तक 110 आतंकी मारे गए
वसुन्धरा ने कहा कि हमने 15 लाख लोगों को रोजगार देने का वादा किया था। और अब तक हम लोग डेढ लाख लोगों को सरकारी व गैर सरकारी नौकरी दिला चुके हैं।