अब कांग्रेस का एक्शन, छह दगाबाज विधायक निष्‍कासित

दिल्ली। कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में अपने छह विधायकों को निष्कासित कर दिया है। राज्यसभा और एमएलसी चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने के आरोप में यह कार्रवाई की गई है। इनमें विधायक संजय प्रताप जायसवाल, माधुरी वर्मा, विजय दुबे, मो. मुस्लिम, दिलनवाज खान और नवाब काजी अली शामिल हैं।

कांग्रेस

कांग्रेस ने दी सजा

दिल्ली में कांग्रेस की बैठक के दौरान यह फैसला लिया गया है। इस बैठक में यूपी कांग्रेस के नए अध्‍यक्ष गुलाब नबी आजाद भी शामिल हुए हैं। बताया जा रहा हैै कि आजाद को आज आधिकारिक रूप से यूपी की कमान सौंप दी जाएगी। हालांकि यूपी कांग्रेस का जिम्मा संभालने वालों की रेस में जितिन प्रसाद और राजेश मिश्रा भी शामिल हैं।

इससे पहले समाजवादी पार्टी ने राज्यसभा और एमएलसी चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने के आरोप में चार विधायकों को पार्टी और विधानमंडल दल से निकाल दिया था। इन विधायकों में गुड्डू पंडित, मुकेश शर्मा, नवाजिश आलम और श्‍याम प्रकाश शामिल हैं।

विधानपरिषद और राज्यसभा चुनाव के दौरान इन विधायकों पर विरोधी पार्टियों का साथ देने का आरोप लगा था। विधान परिषद चुनाव में गुड्डू पंडित भाजपा विधायक संगीत सोम के साथ आत्मीयता दिखाते हुए पाए गए थे। कमोवेश अन्य विधायक भी इसी तरह पार्टी लाइन से अलग होते दिख रहे थे।

LIVE TV