कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राजस्थान से किया ‘न्यूनतम गारंटी आय’, का वादा, लेकिन कैसे होगा साकार ये सपना

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश के 20 फीसदी गरीब परिवारों को न्यूनतम गारंटी आय के वादे को गरीबी पर सर्जिकल स्ट्राइक बताते हुए कहा कि 21वीं सदी के भारत में कोई गरीब नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का वादा धमाका है। बम फटेगा… यह कांग्रेस की गरीबी पर सर्जिकल स्ट्राइक है।

भाजपा ने गरीबों को खत्म करने का काम किया है, लेकिन हम गरीबी को खत्म करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमीरों और उद्योगपतियों को पैसा दिया, लेकिन कांग्रेस गरीबों की सेवा करेगी।

न्यूनतम गारंटी आय

राजस्थान के गंगानगर जिले के सूरतगढ़ में रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि हमने सोचा यह कैसे किया जाना चाहिए। काफी चर्चा और मंथन करने के बाद हमने तय किया कि 12,000 रुपये प्रतिमाह की न्यूनतम आय सीमा होनी चाहिए।

अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो हम देश के 20 फीसदी गरीब परिवारों की न्यूनतम मासिक आय सुनिश्चित करेंगे। इस दौरान उन्होंने नरेंद्र मोदी और भाजपा सरकार पर भी जमकर हमला बोला।

राहुल ने कहा कि यूपीए सरकार ने मनरेगा, खाद्य सुरक्षा और कर्ज माफी जैसी योजनाएं लागू कीं, लेकिन मोदी ने सभी को खत्म कर दिया। पीएम मनरेगा को समझने में विफल रहे। उनके राज में गरीबी और बेरोजगारी बढ़ी है।

नोटबंदी और जीएसटी जैसे कदमों ने अर्थव्यवस्था को चौपट कर दिया। नोटबंदी के जरिये काला धन रखने वालों की मदद की गई। राहुल ने वादा किया कि सरकार बनने पर कांग्रेस किसानों की रक्षा और युवाओं को रोजगार देने पर ध्यान देगी। सूरतगढ़ के बाद राहुल ने बूंदी में भी रैली को संबोधित किया।

कांग्रेस ने न्यूनतम आय योजना को लेकर भाजपा नेताओं पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि देश के सभी 20 फीसदी सबसे गरीब परिवारों को सालाना 72 हजार रुपये मिलेंगे।

रेलवे टिकट पर PM मोदी की फोटो होने पर खफा चुनाव आयोग, माँगा जवाब

यह योजना महिला केंद्रित होगी और इसके तहत पैसा परिवार की गृहिणी के खाते में ही जमा कराया जाएगा। इसके साथ ही गरीबों को दूसरी अन्य योजनाओं से मिलने वाली राशि बंद नहीं की जाएगी, बल्कि अर्थव्यवस्था का आकार बढ़ाकर न्याय योजना को लागू किया जाएगा।

सुरजेवाला ने कहा कि पीएम मोदी को यह स्पष्ट करना चाहिए कि क्या वह गरीबी पर वार करने वाले इस प्रस्तावित कदम के पक्षधर हैं या इसके विरोधी? क्योंकि उनके कई मंत्री इसका विरोध कर रहे हैं।

LIVE TV