कसौटी जिंदगी की 2 में आना वाला है एक नया मोड़, कर देगा फैंस को शौक

कसौटी जिंदगी की 2 में शॉकिंग ट्विस्ट आने वाला है. मिस्टर बजाज (करण सिंह ग्रोवर) और प्रेरणा (एरिका फर्नांडिस) की शादी से शो में कई नए मोड़ आने वाले हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपकमिंग एपिसोड्स में दिखाया जाएगा की प्रेरणा और मिस्टर बजाज हनीमून के लिए स्विट्जरलैंड जाएंगे. वहीं अनुराग (पार्थ समथान) घरवालों के सामने अपनी मौत की झूठी खबर फैलाकर मिस्टर बजाज से बदला लेने के लिए स्विट्जरलैंड जाएंगे.

prerna and anurag

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मिस्टर बजाज शादी के बाद प्रेरणा को धोखा देने वाला है. दरअसल, अनुराग की जान बचाने के लिए प्रेरणा मिस्टर बजाज से शादी करने का फैसला लेती है. आने वाले दिनों में मिस्टर बजाज और प्रेरणा की शादी भी हो जाएगी, जिसके बाद मिस्टर बजाज प्रेरणा को डिच कर देगा. प्रेरणा को समझ आएगा कि मिस्टर बजाज उसके साथ डबल गेम खेल रहा है. वो अनुराग को अभी भी बर्बाद करने में लगा हुआ है.

स्वास्थ्य से जुड़ी किसी भी समस्या के लिए नहीं जाना पड़ेगा दूर, ग्रामीणों के लिए शुरू हुई सभी सुविधाएं

बता दें कि मिस्टर बजाज ने प्रेरणा से ये वादा किया था कि वो अनुराग को अकेला छोड़ देगा अगर प्रेरणा उससे शादी कर लेती है तो, पर बाद में मिस्टर बजाज अपनी बात से पलट जाता है.

 

इन दिनों दिखाए जा रहे प्लॉट में अनुराग को कोमोलिका (हिना खान) के भाई रोनित के मर्डर के इल्जाम में पुलिस पकड़ लेती है. इसके बाद प्रेरणा उसे छुड़ाने के लिए मिस्टर बजाज से डील करती है और शादी के लिए हां कर देती है. बाद में पता चलता है कि रोनित तो मरा ही नहीं है और प्रेरणा मिस्टर बजाज की मदद से कोर्ट में अनुराग को बेकसूर साबित कर देती है. जिसके बाद अनुराग घर आ जाता है.

LIVE TV