
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में भारतीय सेना का एक्शन फिर से शुरु हो गया है। जिहाद की जंग के नाम पर लोगों को यहां की मस्जिदों से लगातार भड़काया जा रहा है। सेना ने इन जिहादी तत्वों के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए अब तक 500 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
कश्मीर में जारी है कर्फ्यू
हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी और उसके दो साथियों के एनकाउंटर के बाद घाटी में भड़की हिंसा में लगभग 50 पत्थरबाज मारे गए और छह हज़ार से ज्यादा लोग घायल हुए थे। पुलिस द्वारा जवानों की वर्दी में लगे कमरों की मदद से दंगाइयों की वीडियो रिकॉर्डिंग की गयी थी, पथराव कर रहे थे उन लोगों की फोटो और वीडियो रिकार्डिंग स्थानीय पुलिस के पास है। भारतीय सेना यहां की पुलिस के साथ मिलकर फोटो और वीडियो रिकार्डिंग की मदद से दंगा भड़काने वाले और पथराव के लिए उकसाने वाले जिहादियों को चिन्हित कर पकड़ रही है।
वहीं दूसरी तरफ पुलिस द्वारा दंगाइयों पर चलाई गयी पेलेट गन से उनके शरीर पर बने निशानों से भी दंगाइयों की पहचान में मदद मिल रही है। सेना की इस ज़बरदस्त कार्रवाई को देखते हुए अलगाववादी समर्थकों में हड़कंप मचा हुआ है। सेना के साथ मिलकर स्थानीय पुलिस दंगाइयों को पकड़ने के लिए देर रात छापे मारने के रणनीति अपना रही है। कश्मीर में बीते 27 दिनों से कर्फ्यू जारी है और धारा 144 लागू है।



