कश्‍मीर पर मोदी सरकार की बड़ी उपलब्धि, सभी पार्टियां आईं साथ

कश्‍मीरनई दिल्ली। मोदी सरकार ने आज लोकसभा में कश्‍मीर मसले पर राज्‍य के लोगों और युवाओं का भरोसा कायम करने के लिए सर्वसम्‍मति से एक प्रस्‍ताव पारित किया है। इस प्रस्‍ताव के बाद कश्मीर के युवाओं का भरोसा पीएम मोदी और उनकी सरकार पर बढ़ेगा।

कश्‍मीर पर लोकसभा में प्रस्‍ताव

प्रस्‍ताव पारित होने के बाद लोकसभा में सभी पार्टियों ने एकमत होकर कहा कि कश्मीर को लेकर भारत कोई समझौता नहीं करेगा। कश्मीर भारत का अखंड हिस्सा है। इस मामले में पूरा देश और तमाम पार्टियां मोदी सरकार के साथ हैं।

इस संबंध में शुक्रवार को संसद में पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सभी राजनैतिक दलों की बैठक भी हो रही है। बैठक में पीएम मोदी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, वित्त मंत्री अरुण जेटली, कांग्रेसी नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, गुलाम नबी आजाद, मुलायम सिंह यादव, वाईएस चौधरी आदि नेता बैठक में मौजूद हैं।

LIVE TV