न स्मृति न वरुण, ये होगा यूपी बीजेपी का नया चेहरा

कल्याण सिंह लखनऊ। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए बीजेपी ने नया चेहरा चुन लिया है। इसी के साथ स्मृति ईरानी और वरुण गांधी की एंट्री के कयास भी करीब-करीब खत्म होते नजर आ रहेे हैं।

ये भी पढ़ें- सच हो रही है नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी, ओवैसी बन गए मोदी के फैन

ईटीवी के ट्वीट के मुताबिक, आनंद बाजार पत्रिका ने यूपी मेंं भाजपा के नए चेहरे का खुलासा किया है। पत्रिका के मुताबिक इस बार चुनाव प्रचार की कमान न स्मृति ईरानी और न वरुण गांधी को मिलेगी। गोरखपुर के सांसद योगी आदित्यनाथ भी इस लिस्ट से बाहर हो गए हैं।

यह भी पढ़ें : अब ये लड़कियां ले रहीं हथियार चलाने की ट्रेनिंग

कल्याण सिंह पर दांव

यूपी मेंं भाजपा के प्रचार की कमान पूर्व मुख्‍यमंत्री कल्याण सिंह संभालेंगे। हालांकि अखबार के मुताबिक कल्य़ाण सिंह सिर्फ प्रचार कार्य़ का नेतृत्व करेंगे। वह सीएम पद के दावेदार नहीं होंगे।

यूपी को लेकर बीते दिनों हुई पार्टी की बैठक में वित्त मंत्री जेटली ने प्रस्ताव दिया था कि मायावती के मुकाबले पिछड़ों के नेता कल्याण सिंह को ही सामने लाना चहिए। अमित शाह ने उनका समर्थन किया था। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद थे। 

यह भी पढ़ें : दशरथ अपनाते परिवार नियोजन तो राम-भरत को कैसे पाते

अगर कल्याण सिंह को यूपी की जिम्मेदारी मिली तो वह राजस्थान के राज्यपाल का पद छोड़ देंगे। कल्याण दो बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। उन्हें 26 अगस्त 2014 को राजस्थान का राज्यपाल नियुक्त किया गया। कल्याण कट्टरपंथी हिन्दुत्ववादी के रूप में जानेे जाते हैं। बाबरी मंदिर विध्‍वंस में उनकी भूमिका आज भी विवादों में है।

LIVE TV