सच हो रही है नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी, ओवैसी बन गए मोदी के फैन

नरेंद्र मोदीनई दिल्ली/अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के धुरविरोधी भी अब उनकी कार्यशैली से खुश होते नजर आ रहे हैं। मोदी के विरोध में अक्‍सर कोई न कोई विवादित बयान देने वाले एआईएमआईएम के प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी अब उनके फैसलों से बेहद खुश नजर आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें- न स्मृति न वरुण, ये होगा यूपी बीजेपी का नया चेहरा

नरेंद्र मोदी के इस फैसले से खुश हुए ओवैसी

दरअसल असदुद्दीन ओवैसी की ये खुशी देश में खुल रहे पहले इस्‍लामिक बैंक से जुड़ी हुई है। इसको लेकर ओवैसी ने अपनी खुशी ट्विटर के माध्‍यम से जाहिर की। ओवैसी ने अपने ट्वीट में लिखा कि मोदी सरकार का अच्‍छा कदम… ये सिर्फ मुस्लिमों के लिए नहीं है बल्कि इससे इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर प्रोजेक्‍ट बढेंगे और खराब कर्ज प्रक्रिया से भी मुक्ति मिलेगी।

आपको बता दें कि जद्दा का इस्लामिक डेवलपमेंट बैंक (आईडीबी) भारत के गुजरात में अपनी पहली ब्रांच खोलने जा रहा है। इसी के साथ ही यह देश का पहला इस्‍लामिक बैंक भी होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बैंक के 56 इस्लामिक देश सदस्य हैं। यह गुजरात को सोशल सेक्टर में किए जा रहे कामों के तहत 30 मेडिकल वैन भी देने वाला है।

एक अंग्रेजी अखबार की खबर के मुताबिक बैंक शरिया कानून के मुताबिक काम करता है। बैंक का मकसद उसके सदस्य देशों की अर्थव्यवस्था और सामाजिक विकास के लिए काम करना है। पीएम मोदी के अप्रैल में किए गए यूएई दौरे के दौरान, भारत की एक्सिम बैंक ने आईडीबी के साथ एमओयू पर हस्‍ताक्षर किए थे। इसके तहत ही यह शाखा खुल रही है।

16वीं सदी के फ्रेंच भविष्‍यवक्‍ता नास्‍त्रेदमस की वो भविष्‍यवाणी आपको जरूर याद होगी जो अभी हाल ही में कुछ दिनों पहले सुर्खियों में आ गई थी। ये भविष्‍यवाणी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में थी। इसमें नास्‍त्रेदमस ने कहा था कि 2014 से 2026 तक एक ऐसा आदमी भारत का नेतृत्‍व करेगा जिसको शुरुआती दौर में लोग बेहद नापसंद करेंगे, उस शख्‍स से नफरत करेंगे, लेकिन बाद में वे उसे उसके कामों की वजह से बेहद प्‍यार करने लगेंगे। यह शख्‍स देश को नई दिशा प्रदान करेगा और पूरी दुनिया पर प्रभाव छोड़ेगा।

वहीं असदुद्दीन ओवैसी में आए इस बदलाव को देखकर ऐसा लग रहा है कि नास्‍त्रेदमस की भविष्‍यवाणी सच हो रही है। इससे पहले ओवैसी मोदी सरकार पर सिर्फ निशाना ही साधते आए हैं। पहली बार ओवैसी ने पीएम मोदी की तारीफ की है।

 

LIVE TV