कलर्स टीवी शो द कपिल शर्मा में कीकू शारदा को मिस करते हैं लोग , ऐसे बना हुआ हैं शो से संपर्क…

कलर्स टीवी शो द कपिल शर्मा में सुनील ग्रोवर के साथ कपिल शर्मा के फ्लाइट में हुए चर्चित झगड़े के बाद से दोनों कॉमेडियन की जोड़ी अलग हो गई. लेकिन अब तक दोनों को साथ नहीं देखा गया है. वहीं हाईवोल्टेज लड़ाई के बाद जब कपिल ने टीवी पर वापसी की तो, सुनील ग्रोवर, द कपिल शर्मा शो में नहीं दिखे. सुनील को छोड़ कपिल के बाकी करीबी सितारे शो में नजर आ रहे हैं. ऐसा कहा गया कि सुनील को शो में लाने की काफी कोशिशें भी की गईं.

 

 

बतादें की कपिल के साथ सुनील के आने, न आने को लेकर अक्सर खबरे भी आती रहती हैं. लेकिन फैंस को अभी सुनील के लौटने का इंतजार है. देखा जाये तो अब एक इंटरव्यू में कीकू शारदा ने कहा कि वे सुनील को शो में मिस करते हैं.

मोर्निंग LIVE : आज अनुपूरक बजट पेश करेगी योगी सरकार

खबरों के मुताबिक सुनील ग्रोवर और कीकू शारदा लंबे समय से एक दूसरे को जानते हैं. लेकिन कीकू शारदा ने कहा हैं की हमारी बॉन्डिंग और केमिस्ट्री शो पर दिखती थी, जब हम साथ में काम करते थे, लाइव शोज करते थे.

देखा जाये तो इस बारे में कीकू शारदा का कहना है कि सुनील ग्रोवर खुशमिजाज हैं और उन्हें उनके साथ हैंगआउट करने बेहद पसंद है.कीकू शारदा ने कहा कि वे कपिल शर्मा शो में सुनील ग्रोवर को मिस करते हैं. लेकिन ये मेरे हाथ में नहीं है, चीजें होती हैं, लेकिन शो बंद नहीं होता चलता रहता है.

दरअसल कॉमेडियन ने बताया हैं कि वे और सुनील ग्रोवर अपने अपने काम में बिजी रहते हैं. इसलिए उनकी कम ही मुलाकात हो पाती है. लेकिन उनका संपर्क खत्म नहीं हुआ है वे मैसेज के जरिए टच में रहते हैं.कपिल शर्मा शो में कीकू शारदा, बच्चा यादव बने हैं. अपनी जबरदस्त कॉमेडी और ह्यूमर के चलते कीकू शारदा शो में अपनी मौजूदगी दर्ज कराते हैं. वहीं बीते वीकेंड कपिल के शो में एक्ट्रेस कंगना रनौत ने शिरकत की थी. शो में जमकर मस्ती हुई थी. जहां कंगना ने कपिल के शो में बेबाक बातें की थीं. उन्होंने इशारों इशारों में करण जौहर और रणबीर कपूर पर निशाना साधा था.

 

 

 

LIVE TV