कर्नाटक: 21 साल की उम्र वाले टाइगर ‘विक्रम’ ने कहा सभी को अलविदा

पिलकुआ जैविक उद्यान में रहने वाले टाइगर ‘विक्रम’ ने अपना दम तोड़ दिया और सभी को अलविदा कहते हुए मृत्यु को प्राप्त हो गया। बताया जा रहा है कि टाइगर की मौत कर्नाटक में सुबह को हुई। टाइगर विक्रम की काफी उम्र हो चुकी थी जिसके कारण उसकी मौत हो गई। वह पिछले काफी दिनों से बिमार भी था जिसके चलते वह ना तो कुछ खाता और ना ही कुछ पीता था। जानवरों के वैज्ञानिकों का कहना है कि टाइगर का जीवन मात्र 18 से 21 साल का होता है वहीं खुथी की बात यह है कि विक्रम ने अपनी पूरी जिंदगी को जी लिया था।


बतादें कि कुछ ही दिनों पहले मध्य प्रदेश में पन्ना टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक केएस भदौरिया को उनकी जिम्मेदारी से हटा दिया गया। इसके पीछे का कारण यह था कि बीते दिनों इस रिजर्व के कई बाघों की लगातार मौत हो गई थी जिसके बाद सरकार ने भदौरिया को उनके पद से निकाल दिया गया। वहीं बताया जा रहा है कि ग्वालियर के बैतूल वन वृक्ष की जिम्मेदारी अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक स्तर के अधिकारी को सौंपी जा चुकी है।


अभी हाल ही में जयपुर के नाहरगढ़ जैविक उद्यान की लॉयन सफारी में एक शेर की रविवार को मौत हो गई थी। वहां के संरक्षक ने बताया कि 4 साल के ‘कैलाश’ की मौत रविवार की सुबह को गई थी। साथ ही बताया कि कौलाश ने शाम को खाना खाने के बाद उलती की थी जिसके बाद वहां के चिकित्सक ने कैलाश की सेहत को ध्यान में रखते हुए उसकी रातभर देखभाल की। उन्होमने बताया कि 3 पशु चिकित्सकों द्वारा कैलाश का पोस्टमार्टम किया गया जिसमें मौत के कारण को दिल का दौरा बताया गया। काफी दुखद खबर थी क्योंकि कैलाश महज़ 4 साल का था और उसे दिल के दौरे जैसी गंभीर समस्या के साथ जूझना पड़ा।

LIVE TV