कर्नाटक में महिला IPS अधिकारी को JDS के मंत्री ने दी गालिया, वीडियो वायरल

पहले कांग्रेस विधायकों की मारपीट और अब कर्नाटक के मंत्री की वजह से कांग्रेस-जेडीएस सरकार को शर्मिंदा होना पड़ा है। कर्नाटक के पर्यटन मंत्री एसआर महेश एक विडियो के वायरल होने के बाद विवादों में फंसे नजर आ रहे हैं। इस वीडियों में वह सिद्दगंगा मठ के संत शिवकुमार स्वामी के अंतिम संस्कार के वक्त एक महिला आईपीएस अधिकारी से उलझते नजर आ रहे हैं।

Chennai News: karnataka minister

विडियो में मंत्री एसपी दिव्या वी गोपीनाथ के साथ बहस करते दिख रहे हैं क्योंकि उन्हें और उनके दो साथियों को उस बिल्डिंग के अंदर प्रवेश की इजाजत नहीं दी गई जहां स्वामी का अंतिम संस्कार किया जा रहा था। महेश महिला अधिकारी पर चिल्लाते हुए कहते हैं, ‘तुमको पता नहीं है, हम मंत्री हैं’ और इसके बाद अपशब्द बोलते हैं। विडियो में दोनों की बातचीत साफ नहीं है लेकिन यह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

कई चश्मदीदों ने बताया कि इसके बाद महिला अधिकारी के आंसू तक निकल आए थे। विडियो में दिख रहा है कि तभी मंत्री के साथी एसआर श्रीनिवास ने अधिकारी को चुप कराया और हाथ जोड़कर इसे कोई मुद्दा बनाने की अपील कर रहे हैं। हालांकि, महेश महिला अधिकारी से बदसलूकी की बात से इनकार करते हैं।

महेश ने कहा, ‘मैंने कोई गलती नहीं की।’ वह आगे कहते हैं, ‘एसपी मुझे और मेरे साथियों को सिद्दगंगा के संत को आखिरी नमन करने की इजाजत नहीं दे रही थीं। जबकि पुलिस ने कई अनजान लोगों को अनुमति दे दी थी जिसमें पूर्व बीजेपी मंत्री जी जनार्दन रेड्डी भी शामिल थे लेकिन कैबिनेट मंत्रियों को अंदर नहीं जाने दे रही थीं। एक पुलिस अधिकारी को पता होना चाहिए कि उनके मंत्री कौन हैं।’

जेटली की गैर मौजूदगी में वित्त मंत्रालय संभालेंगे पीयूष गोयल, पेश कर सकते हैं अंतरिम बजट
एसपी ने भी किसी दुर्व्यवहार से इनकार किया। उन्होंने कहा, ‘जब मंत्री आए तो कुछ असमंजस था। जब हमें पता चला कि वे मंत्री हैं तो हमने उन्हें अंदर जाने दिया। बड़े इवेंट में सिक्यॉरिटी को हैंडल करते हुए ऐसा होना आम है। महेश ने किसी खराब भाषा का इस्तेमाल नहीं किया।’ विडियो बुधवार को तेजी से वायरल हुआ।

LIVE TV